अपने वोटों के पूर्ण भुगतान और फर्जी वोटिंग रोकने पर कांग्रेस की रहेगी पैनी नजर : सांसद नीरज डांगी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
कांग्रेस पार्टी के हिसार विधानसभा चुनाव प्रभारी राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने दावा किया है की हिसार हलके से कांग्रेस अब तक के रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिसार के सभी 162 बूथों की रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है। हलके के जोन प्रभारियों व बूथ इंचार्ज के सहयोग से सभी बूथों के एजेंट के प्राथमिक प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया जा चुका है।
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि हिसार में कांग्रेस के मुकाबले अन्य कोई उम्मीदवार टिकता नहीं दिख रहा है। चाहे प्रतिद्वंदी पार्टी की बात हो या किसी निर्दलीय की कांग्रेस की लहर में सब बहने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर और हिसार प्रत्याशी रामनिवास राड़ा की मेहनती, ईमानदार व सच्चे जनसेवक की छवि का पूरा-पूरा लाभ चुनावों में मिलता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार को लेकर हिसार में जो हव्वा होता था इस बार उसकी भी बुरी तरह से हवा निकलती दिखाई दे रही है। हिसार शहर का जागरूक मतदाता प्रदेश की आने वाली कांग्रेस सरकार में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक कीमती वोट हाथ के निशान पर डालने का काम करेगा।
चुनाव प्रभरी ने कहा कि मजबूत चुनाव प्रबंधन और मतदान के दिन सुव्यावस्थाएं हमारे चुनाव की यूएसपी रहेगी। मतदान के दिन हमारा पूरा फोकस अपने वोटों के शत प्रतिशत भुगतान पर रहेगा। इसके अलवा सभी बूथों पर फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने के लिए भी हमारी पैनी नजर रहेगी।