हिसार संघर्ष समिति के प्रयासों से शहर के कई क्षेत्रों में हुई फॉगिंग
समिति ने नगर निगम जेएस प्रीतपाल के समक्ष उठाई थी मांग, निगम प्रशासन ने शहर में करवाई फॉगिंग
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार संघर्ष समिति की मांग पर नगर निगम प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई और इस काम में तेजी लाई गई। समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कुछ सूय पूर्व ही नगर निगम के जेएस प्रीतपाल से मिलकर शहर में फॉगिंग करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर उन्हें पत्र सौंपा था। जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शहर में डेंगू, मलेरिया बुखार के मरीजों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है जिसकी मुख्य वजह भारी मात्रा में मच्छरों का पनपना है। इसी को देखते हुए हिसार संघर्ष समिति ने नगर निगम प्रशासन से डेंगू संभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने की मांग उठाई थी जिसके तहत निगम प्रशासन द्वारा शहर के संत नगर, डिफेंस कॉलोनी, मॉडल टाउन, सेक्टर 9/11, 12 क्वार्टर रोड व भारत नगर आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई। इस मौके पर जितेंद्र श्योराण खुद अपनी टीम के साथियों के साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व वीरवार को निगम ने सूर्य नगर, शिव कालोनी में महा सफाई अभियान शुरू किया था।
जितेंद्र श्योराण ने नगर निगम जेएस प्रीतपाल का आभार जताया और कहा कि समिति द्वारा उठाई गई शहर को पशु मुक्त करने, बंदरों को पकडऩे, कुत्तों कें बंधियाकरण, सफाई व्यवस्था व कूड़े के निस्तारण आदि की अन्य मांगों पर भी जल्द संज्ञान लेकर शहर में व्याप्त इन समस्याओं को दूर किया जाए। श्योराण ने बताया कि शहर में जहां-जहां भी मच्छरों की बहुतायत का क्षेत्र व डेंगू संभावित क्षेत्र है वहां पर फॉगिंग करवाई जाएगी और जल्द ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसे करवाया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों में मच्छरों को न पनपने दें और घरों में जहां भी गमले, कूलर, खाली टायरों इत्यादि में पानी जमा है वहां पानी को निकाल कर वहां पर सूखा रखें। इस अवसर पर जितेंद्र श्योराण के साथ मुकेश, सुमन, नीटू, मंजू, रेनू, अंजू, सुमन शर्मा, अदिति, नरेश कथूरिया, राजकुमार सिहाग, सुभाष चंद्र, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।