राजनीति

किसान संगठनों ने कांग्रेस उम्मीदवार राड़ा को दिया समर्थन

हिसार की दशा और दिशा बदलने के लिए ‘हाथ’ का बटन दबाएगी जनता : रामनिवास राड़ा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा को हिसार की जाट धर्मशाला में किसानों ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर राड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबसे अधिक ज्यादती किसानों के साथ की लेकिन देश के अन्नदाता के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। कांग्रेस की सरकार में किसानों के हित सुरक्षित थे और अब आगे भी किसानों के हितों की सुरक्षा की गारंटी कांग्रेस की सरकार में होगी। उन्होंने उपस्थित किसानों व नंबरदारों का हार्दिक आभार जताया।
वहीं रामनिवास राड़ा ने शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने के लिए हिसार की जनता हाथ के सामने का बटन दबाकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में अपना योगदान देगी। राड़ा का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ और लोगों ने उन्हें विजयी बनाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि जो लोग हिसार को इंदौर जैसा बनाने की बात कर रहे थे उन्होंने हिसार शहर को पिछड़े शहरों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। अपने बेतुके फैसलों से हरियाणा के सुंदर शहरों में शुमार हिसार को विकास के नाम पर चारों ओर से खोद-खोद कर कुरूप बना दिया। सूर्य नगर पुल जो पिछले 7 सालों से बन रहा है उसकी न तो विधायक को चिंता है और न ही भाजपा सरकार को जबकि लाखों लोग उससे बेहद प्रभावित और दुखी हैं। जिस एयरपोर्ट को लेकर वर्तमान विधायक इतने चिंतित वे उड्डयन मंत्री रहते हुए और दर्जन भर उद्घाटनों के बाद भी यहां से हवाई यात्रा शुरू नहीं करवा सके। शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने के सभी दावे फेल साबित हुए हैं और आलम यह है कि शहर की सडक़ों पर गांवों से भी अधिक पशु नजर आते हैं। शहर की मुख्य सडक़ दिल्ली रोड पर सनसिटी सिनेमा से लेकर जिंदल पुल तक गहरे गड्ढे विधायक का मुंह चिढ़ा रहे हैं। शहर की कानून व्यवस्था का नमूना हिसार की जनता कुछ समय पहले ही देख चुकी है। शहर को पिछड़ेपन में धकेलने वाले डॉ. साहब से अब हिसार की जनता अपना हिसाब चुकता करेगी।
राड़ा ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है तथा सरकार बनते ही सभी घोषणाओं पर अमल करके प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की जीर्ण-शीर्ण व्यवस्था से मुक्ति मिलेगी। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। भाजपा से छिटककर जो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं उनकी सच्चाई से भी हिसार जनता अच्छी तरह से वाकिफ है। इस बार हिसार के लोग कोई भूल नहींकरेंगे और अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कांग्रेस की सरकार को चुनेंगे जो हिसार व प्रदेश का सही विकास करवाने में सक्षम है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि वे किसी प्रकार के बहकावे में न आएं और 5 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर हिसार की तरक्की में अपना योगदान दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button