धर्म कर्म
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में दूसरे दिन की भागवत में परीक्षित कथा, शुक देव जन्म, सती चरित्र व वराह भगवान के बारे में बताया गया
राधा प्रिया ‘कुमारी श्वेता’ ने भागवत कथा के दौरान अपने भजनों पर सबको खूब नचाया
एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में साप्ताहिक भागवत यज्ञ के दौरान दूसरे दिन की कथा में परीक्षित जी की कथा का विस्तार किया और बताया कि किस तरह राजा परीक्षित को तक्षक सांप द्वारा सातवें दिन मृत्यु लिखी थी इसलिए भागवत कथा का श्रवण किया गया। सुखदेव जी का जन्म एवं सती चरित्र मैं 51 शक्तिपीठों के बारे में बताया गया। साथ ही साथ विष्णु भगवान के 24 अवतारों के बारे में विस्तार से बताया गया। कुमारी श्वेता ने बताया कि कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए अभिमान से कुटुम्ब व राज्य की हानि होती है। श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में भागवत कथा 2 अक्टूबर अमावस्या तक सुनाई जाएगी अमावस्या के दिन ही हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारा लगाया जाएगा।