अन्य

श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास के रजत जयंती कार्यक्रम व विशाल जागरण के निमंत्रण हेतु शहर में निकाली निमंत्रण यात्रा

सैक्टर 9-11 से शुरू होकर, शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सैक्टर-14 तक निकाली गई निमंत्रण यात्रा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

निकटवर्ती गांव चौधरीवास में स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में श्री पंचमुखी हनुमान जी व परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुवर श्री गोपीराम जोशी के आाश्ीर्वाद से व धाम के परम् पूज्य गुरुवर भाईजी श्री पवन कुमार जोशी के सानिध्य में धाम में चल रहे अनुष्ठान के तहत 23 अप्रैल को धाम में विशाल रजत जयंती कार्यक्रम एवं विशाल जागरण होगा जिसमें विख्यात कलाकार कन्हैया मित्तल चंडीगढ़, प्रियंका श्याम दीवानी खाटू धाम, गौरव पारिक दिल्ली, चैतन्य दाधिच जयपुर में अपने मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे। वहीं 23 अप्रैल मंगलवार के जागरण में संजय जैन सूरजगढ़, दिवेश पारिक चिड़ावा, राजेश शर्मा सूरजगढ़ भजनों की वर्षा करेंगे। भव्य रासलीला का आयोजन वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
इससे पूर्व धाम के मुख्य पुजारी सोनू भाई जी वह मोनू भाई जी देखरेख में निमंत्रण यात्रा निकाली गई। यह निमंत्रण यात्रा जय मां जगदम्बे मंदिर सैक्टर 9-11 से शुरू होकर जिन्दल हाउस, जिंदल चौक, सैनी स्वीट्स श्री राम श्यारणम मंदिर, विश्वास स्कूल, डाबड़ा चौक, पीएलए मार्केट, कैंप चौक, गवर्नमैंट कॉलेज मार्केट, अग्रसेन चौक नागोरी गेट, सैक्टर 14 गेट नं. 1, ईनकम टैक्स ऑफिस के सामने व बुधला संत मंदिर होते हुए यात्रा का विश्राम श्री सत्यनारायण शिव मंदिर अनाज मंडी, हिसार में आरती के साथ हुआ। यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और पूरा नगर भक्तिमय हो गया गली-गली में बालाजी के पावन जयकारों की गूंज रही। कलाकारों ने सुंदर व भव्य झांकियां से नगर निवासियों को हैरत में डाला। श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास की ओर से सभी शहरवासियों को रजत जयंती कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया।
इसके अतिरिक्त हरियाणा में पहली बार धाम में परम पूज्य श्री काली कंबल वाले बाबा पहुंचे हैं जो कि धाम में पहुंचने वाले रोगियों के असाध्य रोग जैसे लकवा, शुगर, बीपी, कैंसर, लूले-लंगड़े, गूंगे बहरे, अंधे इत्यादि रोगियों का एक मात्र झाड़ा लगा कर एक सप्ताह में उन के रोगों का निदान कर रहे हैं।  23 अप्रैल 2024 मंगलवार पूर्णिमा रजत जयंती अमृत महोत्सव के अवसर पर यात्रियों द्वारा मनोकामना हेतु सामूहिक दरखास्त व अर्जी प्रात: 9 बजे सामूहिक संगीतमय श्री सुंदरकाण्ड पाठ (श्री सुंदरकांड समिति, पटना) द्वारा प्रात: 10 बजे,  अखण्ड भण्डारा प्रात: 11.00 बजे से, रजत जयंती पूर्णिमा महाआरती (बनारस गंगा आरती के ब्राह्मणों द्वारा) सायं 7.00 बजे एवं  छप्पन भोग एवं श्री बालाजी जन्मोत्सव सायं 7.30 बजे होगा।  पावन आरती के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा इस मौके पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धाम में पूरी व्यवस्था की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button