हिसार

 मरीज को समय पर सही इलाज मुहैया करवाना हमारा उद्देश्य

टेलीमेडिसन परामर्श केंद्र के जरिए हिसार के लोगों को डोर स्टेप पर मेडिकल एक्सपर्ट की सुविधाएं मुहैया करवाएगा फोर्टिस हस्पताल

एंटिक ट्रुथ | हिसार

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एसएल मिंडा मेमोरियल हॉस्पिटल, बगला, हिसार में एक समर्पित टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र शुरू किया है। इसके शुरू होने से हिसार व आसपास के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इस सेंटर के जरिए न्यूरोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट (बोन मैरो ट्रांसप्लांट), पीडियाट्रिक हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और रूमेटोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञों से मरीज परामर्श ले सकेंगे। यह जानकारी फोर्टिस हेल्थकेयर में चीफ इनोवेशन व ग्रोथ ऑफिसर डॉक्टर ऋतु गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी।
उन्होंने बताया कि लॉन्च इवेंट के दौरान फोर्टिस हेल्थकेयर के कई डॉक्टर मौजूद रहे। फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम से क्रिटिकल केयर एंड ईसीएमओ विभाग के सीनियर डायरेक्टर व एचओडी डॉक्टर संदीप दीवान, न्यूरोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर व चीफ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, फोर्टिस हॉस्पिटल ओखला से पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष मारवाह और टीम, सीटीवीस प्रमुख कंसलटेंट डॉ संजय शर्मा के साथ फोर्टिस हेल्थकेयर की चीफ इनोवेशन एंड ग्रोथ ऑफिसर डॉ. ऋतु गर्ग और श्री निर्मल कुमार मिंडा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, यूएनओ मिंडा भी मौजूद थे।
कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए निर्मल कुमार मिंडा ने कहा कि उनका उद्देश्य पैसा न होकर मरीज को समय पर व सही इलाज मुहैया करवाना है। मरीज पूर्णत: स्वस्थ होकर जाए यह उनकी प्राथमिकता है उनकी कोशिश यही रहती है। हमारी ट्रस्ट के माध्यम से हमारा यही प्रयास रहता है कि पैसे की वजह से कोई इलाज से वंचित न रहे और सभी का स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले।
फोर्टिस हेल्थकेयर में चीफ इनोवेशन व ग्रोथ ऑफिसर डॉक्टर ऋतु गर्ग ने कहा कि हमें हिसार में यह  सुपर स्पेशलिटी कंसल्टेशन लाकर खुशी हो रही है। फोर्टिस टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ मरीज केंद्रित केयर की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करता है। टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों की पहुंच बढ़ाना, परामर्श में सुविधा देना, फिजिकल ओपीडी के जरिए मरीजों को देखना और इमरजेंसी कंसल्टेशन के जरिए मरीजों को लाभ मिलेगा। फोर्टिस नेटवर्क की एक्सपर्ट हेल्थकेयर मल्टी डिसिप्लिनरी टीम ओपीडी में डिजिटल व फिजिकल दोनों तरह के परामर्श के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि मरीज इस सुविधा के तहत फोन कॉल के जरिए वर्चुअल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, दवाई की पर्ची ले सकते हैं, और फिजिकल ओपीडी पर जाकर डॉक्टरों से फॉलोअप ले सकते हैं। यह सुविधा एक सहज और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो हिसार के लोगों को उनके दरवाजे पर एक्सपर्ट मेडिकल केयर देगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button