अन्य

राजेश हिन्दुस्तानी शासन-प्रशासन नेताओं को कर रहे खबरदार, हो जाओ होशियार मत करो हादसों का इंतजार

टूटे रोड, सीवरेज, गड्ढे तो ठीक करते नहीं, अच्छे चौक व पार्कों को तोडक़र जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही : राजेश हिन्दुस्तानी

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी शासन-प्रशासन नेताओं ने कहा कि वे लगातार शासन प्रशासन व नेताओं को खबरदार कर रहे हैं कि वे हादसों का इंतजार ना करें। हादसा होने पर ही ना जागें। अपनी खाल बचाने को बाद में लीपापोती करके एक-दूसरे पर डालते हैं। मिलगेट में गड्ढे में प्रशासन के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत पिछले हफ्ते हुई और अभी महाबीर कालोनी जलघर की टूटी दीवार से प्रशासन एक माह से अधिक समय से बेखबर है जबकि लोग इसकी सूचना दे चुके हैं। राजेश हिन्दुस्तानी एसडीओ कुंवरपाल को फोन कर बताया कि महावीर कालोनी जलघर की शिव चौक पर बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा हुआ है तो उन्होंने कहा कि मुझे तो इस बारे में पता नहीं। हिन्दुस्तानी ने उन्हें मौके पर बुलाया तो वे बोले मैं बाद में आऊंगा। हिन्दुस्तानी ने उन्हें बताया कि बच्चे व पशु जलघर में घुसते हैं, वहां नशेड़ी भी अंदर घूमते हैं जिससे किसी की जान जाने का खतरा है। हिन्दुस्तानी ने आसपास के लोगों को अपील की है कि वे अंदर जाने से बच्चों आदि को रोकें। बड़ी गंभीर बात है कि शासन-प्रशासन, नेताओं को जनता की फिकर नहीं जबकि राजेश हिन्दुस्तानी हर जगह उन्हें खबरदार करते हैं ताकि हादसों से बचा जा सके।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि हिसार कोई नेता, अफसर नहीं जो गलत बात के सामने अड़ जाए जबकि टूटी सडक़ें निरंकारी भवन रोड फाटक तक कई सालों से दुर्दशा में है वो नहीं बनाते जहां हादसे होते हैं। पुरानी सब्जी मंडी चौक पर कुछ समय पहले लगे नए पत्थरों को तोडक़र दुबारा बनाना, टाऊन पार्क के अच्छे बने ढांचे को तोडक़र करोड़ों खर्च करना जनता के पैसे की बर्बादी है। शहर के लोगों की जब कोई नेता, अफसर नहीं सुनता तो राजेश हिन्दुस्तानी को आवाज उठाने के लिए बुलाते हैं। चंदूलाल बाग में पार्क की काफी समय से बेहद खराब हालत है, टूटे बैंच, झूले व घास आदि की शिकायत ठेकेदार को लोगों ने की तो सुनवाई न होने पर राजेश हिन्दुस्तानी को मौके पर बुलाया तो उन्होंने ठेकेदार सोनू बंसल से बात कही तो उन्होंने इसे जल्द हल करवाने की बात कही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button