युवा राजनीति की दशा दिशा बदलने में सक्षम, भाजयुमो निभाएगा अहम भूमिका : भव्य बिश्नोई
भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के समर्थन में आयोजित भाजयुमो के बाइक रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़
एंटिक ट्रुथ | हिसार
भातरीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश प्रभारी एवं आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई के नेतृत्व व जिला अध्यक्ष हर्ष बामल की अध्यक्षता में हिसार में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्ष बामल ने बताया कि भाजपा हिसार लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के समर्थन में निकाली कई इस बाइक रैली में सैकड़ों युवा बाइक के साथ शामिल हुए। बाइक रैली में रणजीत चौटाला के पौत्र सूर्य प्रकाश भी शामिल हुए।
इस अवसर पर बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा कि युवा शक्ति राजनीति की दशा व दिशा बदलने में सक्षम है। इसलिए युवाओं को देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने लिए युवा मोर्चा तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। इसके लिए बाकायदा युवाओं की ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारने में नंबर 1 पर रही और सभी सीटों पर विजय हासिल करके चुनाव परिणामों में भी नंबर 1 पर रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वे हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार चौ. रणजीत चौटाला को विजयी बनाने के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ मेहनत करें। आने 15 दिन हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं इसलिए युवा इन 15 दिनों में पूरे जोश के साथ काम करें और भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दें।
जिला अध्यक्ष हर्ष बामल ने कहा कि बाइक रैली में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ ने साबित कर दिया है कि युवा वर्ग समर्थन भाजपा के साथ है और जहां युवा हैं वहां जीत निश्चित है। युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी पूरी मेहनत व लगन के साथ चौ. रणजीत चौटाला को भारी मतों से विजय बनाने में जुटी हुई है।
सूर्य प्रकाश ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट पर चौ. रणजीत सिंह चौटाला सबसे मजबूत स्थिति में हैं और युवा शक्ति ने उनकी ताकत को और बढ़ा दिया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि चौ. रणजीत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजें और केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार लाने में अपना योगदान दें।
इस बाइक रैली में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हर्ष बामल, रणजीत चौटाला प्रत्याशी के पौत्र सूर्य प्रकाश चौटाला जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय दहिया, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, हरियाणा लेबर वैल्फेयर बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा, गगन शर्मा, पार्षद विकास सेलवाल महामंत्री, विरेंद्र महता महामंत्री, भूपेन्द्र पनिहार, ऋषभ गौतम, शिवांश ज्याणी, मनोज चानौत, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, मनबीर लाडवा, कृष्ण मलिक व नकुल जांगड़ा सहित भारी संख्या में युवा शामिल हुए।