अन्य
लोकतंत्र की हत्या कर संविधान बचाने का हो हल्ला आधारहीन
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)/अनिल शारदा
25 जून 1975 को कांग्रेस पार्टी यानी इंदिरा गांधी की पार्टी ने लोकतंत्र की निर्मम हत्या की जिसमें विरोधी पार्टियों के और खासकर भारतीय जनसंघ के सभी कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया और चुन चुन कर उन पर जुल्म किए गए प्रेस को भी पूरी तरह से कोई भी खबर छापने पर बाधित कर दिया गया और लोगों को इसके विरुद्ध कोई भी प्रतिक्रिया करने पर उन पर कार्रवाई की धमकी दी गई थी। इसी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सेक्टर 37-24-23 और 36 के चौक पर मूक प्रदर्शन किया जिसमें की जिले के सभी मंडलों से मंडल प्रधानों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र पाल मल्होत्रा जी ने भी पहुंच कर कांग्रेस की भर्तषना की और कहा के लोकतंत्र की हत्या करने वाले आज भारतीय संविधान की दुहाई दे रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र लोगों के पक्ष को रखना और भारत के संविधान की रक्षा करना जानती है इस मौके पर श्री रवि रावत जिला प्रधान ने कहा कि हम सबको अपने हकों के प्रति अपने संविधान के प्रति जागरूक रहना चाहिए और कांग्रेस जैसी पार्टियों का हमेशा विरोध करना चाहिए जो के आपातकाल का इन्होंने हमें कल दिन दिखाया वैसा दिन हमें दोबारा ना देखना पड़े इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्णकांत जिला महामंत्री वैभव प्रसाद जिला उप प्रधान कुलमीत सोढ़ी जी और पार्टी के अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया