व्यापार एंड व्यवसाय कुंज एसोसिएशन ने नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा को मांग पत्र सौंपा, मंत्री ने दिया जल्द पूरी करवाने का आश्वासन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज एसोसिएशन फेस-1 क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान जयंत आहुजा की अध्यक्षता में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निकाम मंत्री सुभाष सुधा से मिला और उन्हें मांगों व समस्याओं संबंधी एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने डीएसएस में बेसमेंट व द्वितीय तल व एससीओ में बेसमेंट व तृतीय तल की परमिशन हेतु मांग उठाई। व्यापारियों ने कहा कि व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज फेस-1 क्लॉथ मार्केट में डीएसएस में बेसमेन्ट व द्वितीय तल व एससीओ में बेसमेन्ट व तृतीय तल की मंजूरी सरकार द्वारा दी जाये। उन्होंने बताया कि दिनांक 05.12.2023 मेमो नं0 9/06/2023 यूसी-।। में म्यूनिसिपल्टी और टाउन इम्प्रूवमैंट स्कीम में बुथों में प्रथम तल व बेस्मेंट की मंजूरी दी जा चुकी है। इसको ही आधार मानते हुए इसकी निर्धारित फीस वसूल कर फेस-1 व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज में डीएसएस में बेसमेंट व द्वितीय तल व एससीओ में बेसमेंट व तृतीय तल की मंजूरी दी जाये। प्रधान जयंत आहुजा ने बताया कि इस विषय में फेस वन क्लॉथ मार्केट का संगठन माननीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा जी से समय लेकर मिला था उन्होंने बात को बड़े ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल प्रधान जयंत आहुल के अलावा सरपरस्त ब्रह्म नागपाल, उपप्रधान आलोक कुच्छल, अशोक नागपाल, वरुण नागपाल, धर्मेंद्र मलिक, सह सचिव विजय आहूजा, अनिल सेठी, पंकज नागपाल, संजय आजूजा, संजीव आहूजा, ओमप्रकाश बंसल, सुरश्ेा कथूरिया सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।