डाटा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
दिवाली के उपलक्ष्य में स्कूल में आयोजित हुई अनेक प्रतियोगिताएं
एंटिक ट्रुथ | हिसार
डाटा पब्लिक स्कूल, डाटा (हिसार) में अंतर सदनीय दीया सजाओ, कैंडल सजाओ, ग्रीटिंग कार्ड बनाओ, रंगोली बनाओ और दीपावली की अवसर पर ‘पटाखा फ्री दीपावली’ शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई, ज्योतिबा फूले और अब्दुल कलाम सदन के कक्षा छठी से बारहवीं की छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सभी अध्यापकों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योतिबा फूले सदन, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मीबाई और तृतीय स्थान पर विवेकानंद सदन रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पवन कुमार ने छात्रों के उत्साह को देखते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों को अपने देश की संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान होता है और उनमें एक नई अभिप्रेरणा का सृजन होता है। इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमेन डॉ. महिपाल यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और बधाई दी।