अन्य
माघ पूर्णिमा पर वाल्मीकि आश्रम में पूजा अर्चना प्रसादी वितरण
भगवान वाल्मीकि के जीवन का भारतीय दर्शन
एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)
स्थानीय सेक्टर 24 स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम में माघ पूर्णिमा के पवन प्रारंभ के उपलक्ष में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा श्री सियाराम दरबार की पूजा अर्चना की गई और उसके बाद महर्षि वाल्मीकि की भी पूजा अर्चना के साथ सभी ने माल्यार्पण किया भगवान वाल्मीकि के जीवन का भारतीय दर्शन को धर्म समाज को और सामग्र जीवन यथार्थ को जीने की अद्भुत अनुकरणीय उपदेशिका रामायण के रूप में देने का महत्व बताते हुए मनीष पर्चा धर्म और समाजसेवी ने युवा समाज को आज की बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज परिवार व धर्म में श्रद्धावानों सहित युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष पर्चा अपने ओपी अद्वैती व मधु राजकुमार, नरेश टांक सहित अन्य अन्य युवाओं सहित विशेष रूप से जुड़े।।