राष्ट्रीय

अब बीमार होने पर ईलाज के खर्च से हुए चिंतामुक्त

आयुष्मान कार्ड पाकर खुश हुए कार्ड धारक

अब बीमार होने पर ईलाज के खर्च से हुए चिंतामुक्त…

गांव सरसा घोघड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड पाकर खुश हुए कार्ड धारक
-गांव सरसा घोघड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ और हालुवास में कार्यक्रम के जिला संयोजक संदीप श्योराण ने दिलाई संकल्प शपथ-

गांव हालुवास में प्रचार वैन के साथ सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेते नजर आए युवा
भिवानी, 02 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में पात्र लोगों को उनके बने आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। गांव सरसा घोघड़ा में भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़ ने आधा दर्जन लोगों को उनके आयुष्मान कार्ड सौंपे, इस पर कार्ड पाने वाले लोगों ने कहा कि अब उनको बीमारी होने की स्थिति में ईलाज खर्च के बारे में किसी प्रकार की चिंता नही रही। आयुष्मान कार्ड देना सरकार की यह बहुत बढिय़ा योजना है।
कार्यक्रम में दौरान गांव की एकता और भावना महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाई गई। समूह की महिला प्रधान सुशीला और भावना द्वारा कुशन, कपड़े धोने के साबुन व चूडिय़ां आदि प्रदर्शित की गई। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बचत कर उन्होंने अपने काम को आगे बढ़ाया है। अन्य महिलाएं भी उनसे काम शुरु करने के बारे में पूछती हैं। उनकी स्टॉल पर बड़ी संख्या में महिलाएं जानकारी लेती नजर आई।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं को सही पोषण व महिलाओं के चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी। कल्याण विभाग से तहसील कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने उनके विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति योजनाओं, अत्याचार निवारण व सहायता, मकान नवीनीकरण आदि के बारे में बताया। इसी प्रकार से कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई और ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रधान श्री धूपड़ ने भंवर सिंह, बलबीर सिंह, रती देवी, प्रिया व सुमन को उनके आयुष्मान कार्ड सौंपे। उन्होंने कहा कि अब उनको बीमार होने पर इलाज खर्च की चिंता नहीं रही। हमारी रखवाली सरकार है। पहले उनको ईलाज के खर्च की चिंता बनी रहती थी। यह योजना गरीब के लिए बहुत बड़ा सहारा बनी है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धूपड़ और जिला सह संयोजक रोहताश चौहान ने संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग जिला में विकास से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। श्री धूपड़ ने कहा कि सरकार गरीब लोगों की सहायता के लिए समर्पित है तथा उनके कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रही है। सरकार घर बैठे राशन बनाने की सुविधा दे रही है। पेंशन लाभार्थियों के सीधे खाते में जा रही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कट आऊट के साथ खिंचवाए फोटो
वहीं दूसरी ओर गांव हालुवास स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भी नागरिकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक संदीप श्योराण विशेष रूप से मौजूद रहे। यहां पर प्रचार वैन के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की फोटो सहित सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया, जिसमें विशेषकर युवाओं ने फोटो करवाए।
श्री श्योराण ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों व विद्यार्थियों को संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वाथ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं दूसरी ओर निक्ष मित्र द्वारा दो मरीजों को सहायक खादय सामग्री दी गई। श्योराण ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कलेंडर भी भेंट किए। वहीं दूसरी ओर दोपहर से पहले रेवाड़ी खेड़ा ओर गोबिंदपुरा में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां पर विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को सेवाएं प्रदान की गई। नागरिकों ने  विकसित करने में अपने योगदान की शपथ ली।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button