चंडीगढ़

रमेश सोहड बने भाजपा प्रदेश सचिव बधाइयों का लगा तांता

स्थानीय हिमाचल महासभा के भी जुझारू सिपहसालार हैं।

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)
 स्थानीय भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के जिला उन्ना के चंडीगढ़ वासी रमेश सोहड को स्थानीय इकाई का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। रमेश सोहड बहुत ही मिलनसार और धुन के पक्के कर्मठ भाजपा कार्य करता हैं ।जो पार्टी और हिंदू धर्म के लिए कभी पीछे नहीं रहते हैं।. स्थानीय हिमाचल महासभा के भी जुझारू सिपहसालार हैं।
भाजपा प्रदेश सचिव बनने पर रमेश सोहड को बधाइयां और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। दूर दराज बसे हिमाचलियों व भाजपाइयों से मोबाइल फोन पर उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस मौके पर रमेश सोहड ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आर के विक्रमा शर्मा को बताया कि वह पार्टी और हिंदू समाज के लिए उतने ही समर्पित हैं, जितने अपनी हिमाचल की धर्म, सभ्यता व संस्कृति के लिए समर्पित हैं।
रमेश सहोड़ के चाचा बीजेपी दिवंगत नेता सुभाष सहोड़ जिन्होंने 1998 में भाजपा की ओर से ऊना विधानसभा का चुनाव लड़ा और ऊना जिला के लगातार तीन बार बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे। रमेश सहोड़ के छोटे भाई पंकज सहोड़ रायपुर सहोड़ा वार्ड जिला ऊना से 2016 से 2021 तक जिला परिषद सदस्य रहे।लोकसभा के आगामी चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना, उनका एकमात्र मुख्य उद्देश्य है। और चंडीगढ़ की बीजेपी सीट भी पार्टी की झोली में जीत कर डालना प्रमुखता है।
हिमाचल महासभा के प्रधान पृथी सिंह प्रजापति व महासचिव भागीरथ शर्मा और वरिष्ठ सदस्य व पीजीआई से सेवानिवृत्त अधिकारी कश्मीर चंद वर्मा व प्रारंभिक सदस्य समाज सेवी हरीश शर्मा पत्रकार सहित भारतीय एकता मंच के कन्वीनर नरेंद्र जैतक और पुनीत महाजन महासचिव ने रमेश सोहड को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हर कदम उनके साथ समर्थन दैने का वचन दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button