चंडीगढ़

माता-पिता की स्मृति में महाशिवरात्रि पर लगाया 32वां विशाल भंडारा : बाबा यशपाल 

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)

स्थानीय पुराने गांव मौलीजागरां दड़वा मार्ग पर स्थित शर्मा फार्म-हाउस महाशिवरात्रि – सनातनियों का विशेष महोत्सव एवं भगवान शिव को मासों में प्रिय जो बसंत ॠतु व फाल्गुन मास में आने वाली महोत्सव महाशिवरात्रि का धर्म मंत्रों के उच्चारण व  बम्ब बम्ब भोले के जयकारों से हर्षोल्लास से मनाया गया। और विशाल स्वादिष्ट भंडारे का भी आयोजन किया गया।
मौली जागरां के विकास नगर की लाइट पॉइंट के पास प्राचीन शिव मंदिर, शर्मा फार्म हाउस  में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। मंदिर के संचालक बाबा यशपाल शर्मा एवं प्रबंधक मेघराज शर्मा व राजनदेव शर्मा के सांझे सहयोग से मनाया गया। मंदिर संचालक यशपाल शर्मा ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में रात्रि चारपहरी पाठ पूजा मंत्रोच्चारणों के साथ विधि विधान से शिव का गंगा जल अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् विश्व शांति एवं मानव कल्याणार्थ हवन यज्ञ का अनुष्ठान भी किया गया। प्रबंधक राजन देव शर्मा ने बताया कि मंदिर में 1993 से उनके माता पिता स्वर्गीय अमरनाथ गौड़ एवं माता कौशल्या देवी ने मंदिर का जीर्णोद्धार कर भंडारा वितरण का शुभारंभ किया गया था। आजतक जिसे परंपरागत व विधिवत मनाया जा रहा है। यशपाल शर्मा ने बताया कि आज भंडारे में दूध व फल के अलावा आलू चना पुरी व हलवा के साथ विशाल अमृतमय भंडारे का आयोजन किया गया। दूर -दराज से आए भक्तों के अलावा आसपास दरिया, मक्खनमाजरा, हल्लोमाजरा व चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला व अंबाला से भी भक्तों ने शीश निभाकर अमृतमय भंडारे को ग्रहण किया। पंचकूला से धर्म सेवी हरीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में पंचकूला स्थित वार्ड एक में महाशिवरात्रि पर  बीएस गौड़ ने अटूट भंडारा बरताया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मानव कॉलोनी के शिव मंदिर में भगवान शिव को समर्पित पूजा अर्चना के साथ प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी बीएस गौड़ ने बताया कि वार्ड एक के अंतर्गत आने वाले मानव कॉलोनी के शिव मंदिर में भंडारा किया गया। मंदिर के प्रधान राजेश वर्मा के निमंत्रण पर भंडारा में पहुँचे  बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी बीएस गौड़ का स्वागत किया गया। बीएस गौड़ ने इस मौक़े पर बताया कि राजेश वर्मा बहुत ही समाज सेवी हैं। उनके द्वारा हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता हैं और भी कई ऐसे आयोजन करते हैं, जिसमें समाज का भला हो। उसके बाद बीएस गौड़ ने लंगर में प्रसाद वितरण कर सेवा की। साथ में पंडित रामनाथ,समाजसेवी बिन्दर सिंह, रामफल, गोपाल ठाकुर सहित कई अन्य श्रद्धालू सेवार्थ उपस्रथित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button