चंडीगढ़

पीएनबी के कामरेड अशोक गोयल को दी भावभीनी सेवा निवृत्ति विदाई 

जनरल सेक्रेटरी कामरेड अशोक गोयल को सेवानिवृत्ति पर एक यादगार भावभीनी विदाई दी गई

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)
पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की चंडीगढ़ सर्कल यूनिट द्वारा जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान यूनिट के जनरल सेक्रेटरी कामरेड अशोक गोयल को सेवानिवृत्ति पर एक यादगार भावभीनी विदाई दी गई। यह विदाई पार्टी वर्षों तक याद की जाती रहेगी। इसका आयोजन चंडीगढ़ सर्कल यूनिट ने सांझे तौर पर किया था। कामरेड गोयल पिछले लंबे अरसे से संगठन के साथ जुड़े हुए थे। चंडीगढ़ सर्कल यूनिट के जनरल सेक्रेटरी व ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी और ए आई बी ओ सी के स्टेट सेक्रेटरी भी रहे हैं। आज इस विदाई समारोह में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कामरेड दिलीप साहा, अध्यक्ष कामरेड पी कुमार, व भारत के तमाम सर्कल यूनिट्स के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेटरी पधारे। और कामरेड गोयल को फूल मालाएं पहनाकर उपहार देते हुए एक शानदार विदाई दी।
कामरेड गोयल ने अपना जीवन बैंक के और संगठन के कार्यों के लिए समर्पित किया। यह अपने आप में एक मिसाल है। उनके कार्य प्रणाली से कई बार मैनेजमेंट को संगठन के आगे झुकना पड़ा। और उनकी मांगें अक्षरत माननी पड़ीं। संगठन का विकास और एकता ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा है। वर्ष 2017 में कामरेड गोयल पहली मर्तबा चंडीगढ़ यूनिट के सर्कल  सेक्रेटरी बने। अगले साल ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट और कोलकाता एआईबीओसी के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी और स्टेट प्रेसिडेंट बने। वर्ष 2019 में चंडीगढ़ यूनिट का सेक्रेट्री कार्यभार संभाला और एआईबीओसी का जॉइंट जनरल सेक्रेटरी बने। वर्ष 2022 में कामरेड अशोक गोयल को
एआईपीएनबीओए डिप्टी जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया पीएनबी और एआईबीओसी का जॉइंट जनरल सेक्रेटरी बनाया गया। इसी वर्ष के चुनाव में एक बार फिर ए आई पीएनबी ओ ए के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी का कार्य भार संभाला। आज की इस जनरल बॉडी मीटिंग और विदाई पार्टी का चंडीगढ़ सर्कल यूनिट और विशेष कर दिनेश कुमार अरोड़ा पवन वर्मा और सुनील मोंगिया और टीम ने सराहनीय प्रबंध किए।  मंच का संचालन ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उद्घोषक निर्मोही जी ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button