निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई तो आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहे सरकार व प्रशासन : जितेंद्र श्योराण
सूर्य नगर आरयूबी, आरओबी, साउथ बाई पास पुल की डेड लाइन को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिलेगा हिसार संघर्ष समिति व शहरवासियों का प्रतिनिधिमंडल
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सूर्य नगर अंडर पास व ओवर ब्रिज तथा साउथ बाई पास बन रहे आरओबी में हो रही भारी देरी के चलते लोगों की परेशानी को लेकर मंगलवार को हिसार संघर्ष समिति के तत्वावधान में शहरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों से मिलेगा। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से मिलकर दोनों पुलों की डेड लाइन मांगी जाएगी क्योंकि पिछले 6 वर्षों से इन पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है और कोई समय सीमा इसके लिए निर्धारित नहीं की गई है। श्योराण ने कहा कि यदि प्रशासन ने इसकी समय सीमा निर्धारित नहीं की तो शासन-प्रशासन आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहे। शहरवासियों को साथ लेकर समिति इसे जन आंदोलन का रूप देगी और धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।
जितेंद्र श्योराण ने बताया कि सूर्य नगर पर पिछले 6 वर्षों से शहर की हजारों की आबादी परेशानियां झेल रही है। सूर्य नगर, शिव कालोनी, सैक्टर 1, 3, 4, 5, सूरजमल इन्कलेव, अर्बन एस्टेट, मिल गेट आदि के निवासी लंबे अरसे से पुल को लेकर परेशान हैं लेकिन न ही तो प्रशासन और न ही यहां के विधायक को जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना है और पुल का कार्य कछुए की गति से चल रहा है। वहीं साउथ बाई पास पुल भी लंबे समय से बनाया जा रहा है जिसके चलते भारी वाहन शहर से होकर गुजर रहे हैं। दिन में तो ये भारी वाहन पुलिस के डर से शहर से होकर नहीं गुजरते लेकिन रात में सैक्टर 9-11 के अंदर से राजस्थान की ओर जाने वाले भारी वाहनों का तांता लग जाता है जिससे सैक्टरवासियों को जान-मान का खतरा बना रहता है। वहीं भारी वाहन गुजरने से सैक्टर की सडक़ें भी टूट जाती हैं क्योंकि ये सडक़ें भारी वाहनों के हिसाब से नहीं बनी होती।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि कल पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों से मिलकर शहरवासियों को ही रही परेशानी से अवगत करवाया जाएगा और दोनों पुल की निर्धारित समय सीमा तय करने की मांग की जाएगी। यदि विभाग इसकी कोई डेड लाइन निर्धारित नहीं करता तो शहरवासियों के साथ शहर में धरना, प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।