विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में यूथ पार्लियामेंट का आयोजन, श्री राम मंदिर रहा विषय
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सोमवार को विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूथ पार्लियामेंट (युवा संसद)का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में कक्षा 10 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को दो दलों सतारूढ़ व विपक्षी दल में विभाजित किया। दोनों सदनों के वाद-विवाद का विषय अयोध्या में स्थित श्री राम मंदिर रहा। दोनों दलों ने राम मंदिर के पक्ष और विपक्ष में जमकर अपने तर्क प्रस्तुत किए। यह गतिविधि रितु शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने राम मंदिर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को बारीकी से समझा। विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि यूथ पार्लियामेंट एक सक्रिय शिक्षण मंच है जहां विद्यार्थी त्वरित निर्णय लेना, टीमवर्क करना, अपने विचार व्यक्त करना तथा रचनात्मक आलोचना सीखते हैं।