एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी स्वीपर्स यूनियन ने हकृवि प्रशासन पर लगाया कर्मचारियों की आवाज को दबाने का आरोप
1 अगस्त तक तबादला वापिस नहीं लेने पर प्रशासनिक भवन के सामने धरना शुरू करने की दी चेतावनी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्वीपर्स यूनियन की एक आपातकालीन बैठक प्रधान सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सफाई कर्मचारी यूनियन के महासचिव का बाहर तबादला करने के बारे में निंदा प्रस्ताव रखा गया जो कि सर्व सम्मति से पास किया गया। यूनियन के महासिचव जोगिन्द्र सिंह टांक ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पिछले तीन दिन से कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाने हेतु प्रशासन के पास जा रहे हैं लेकिन प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की बजाय यूनियन के पदाधिकारी का तबादला बाहरी केंद्र पर कर दिया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगों में मुख्य रूप से कच्चे कर्मचारियों को उनके अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाए और सफाई कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर पदोन्नति प्रदान करने सहित कई मांगें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय में अघोषित आपातकाल लगाया हुआ है जिसमें कर्मचारियों की आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है। इसका सफाई कर्मचारी यूनियन कड़ा विरोध करती है। यदि आगामी 1 अगस्त तक यदि हकृवि प्रशासन ने पदाधिकारी का तबादला वापिस नहीं लिया और सफाई कर्मचारी यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो यूनियन प्रशासनिक भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने के लिए मजबूर होगी।