अन्य

‘रंग दे हिसार’ फागोत्सव में झूमे शहरवासी

एंटिक ट्रुथ | हिसार

कैंडल नाइट इवेंटस एंड टीडीआई कंपनी द्वारा जिम खाना क्लब हिसार में ‘रंग दे हिसार’ के नाम से समरसता का प्रतीक फागोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कंपनी के डायरेक्टर लक्ष शर्मा और ऑनर वेदमनु शास्त्री ने मुख्य अतिथि गौतम  सरदाना मेयर हिसार और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दी। मेयर गौतम सरदाना व उनकी धर्मपत्नी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
‘रंग दे हिसार’ के मुख्य आकर्षण कम पेंमेंट फुल फन जैसे रेन डांस, बच्चों के लिए मिक्की माऊंस, बाथ पुल, ढोल, डी जे म्यूजिक मस्ती फास्ट फुड और कई प्रकार की कोल्ड ड्रिंक के साथ हिसार वासियों ने फास्ट फुड का भी लुत्फ उठाया। कैंडल लाइट इवेंट्स एंड टीडीआई से हृतिक शर्मा और अमनप्रीत कौर ने इंवेट मैनेजमेंट को संभाला। कार्यक्रम में गौरव, हार्दिक, मानव और रीतिक गर्ग ने सुरक्षा प्रबंधन का कार्यभार संभाला। विपिन खुराना ने सोशल मीडिया का कार्य देखा। प्रसिद्ध एंकर विशाल और सोनिया ने रंग दे हिसार में जोश जगाए रखा। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी दी अंश टीम ने अपने डांस की धूम मचाई। मेयर  गौतम सरदाना  ने  सभ्यता संस्कृति से जुडक़र युवाशक्ति को ऐसे आयोजनों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
वेदमनु शास्त्री की धर्म पत्नी प्रसिद्ध कवियत्री एवं अभिनेत्री संतोष कोकिल हिसार ने ‘रंग दे हिसार’ को समरसता का प्रतीक कहते हुए कहा कि रंग दे हिसार टीम ने सभी को एक रंग में रंग दिया है। एक बैनर के तले रंगों में रंगे हिसारवासी जाति-पाति से बहुत ऊपर केवल ‘वसुंधवे कुटुम्बकम’ को साकार रूप दे रहें है और ‘कोरड़ा मार फाग’ देखकर तो लोगों को गांव की होली की याद आ गई। त्यौहारों पर ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को त्यौहार के महत्व को समझाते है हुए संभ्यता संस्कृति और धर्म से जोड़ते हैं, मुझे खुशी है कि ये आयोजन युवा पीढ़ी ने मिलकर किया। कैंडल नाइट इंवेटस एंड टीडीआई के स्वामी लक्ष शर्मा और उनके पिता ने सभी स्पोंसर को इस इंवेट की आत्मा बताते हुए उनके सहयोग के लिए बहुत आभार जताया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button