चंडीगढ़

थम चिंता ना करो सरकार नै यो रोड़ हर हाल मैं देणा पड़ैगा : रामकुमार गौतम

तलवंडी राणा धरने पर फिर समर्थन देने पहुंचे विधायक रामकुमार गौतम

एंटिक ट्रुथ | हिसार

तलवंडी राणा चंडीगढ़ बाईपास पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम एक बार फिर से अपना समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों के साथ ज्यादती कर रही है जब 2.2 कि.मी. का रोड बनवाकर दे दिया है तो 3 कि.मी. का सडक़ का टुकड़ा और देकर ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं किया जाता। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि थम चिंता ना करो, सरकार नै यो रोड हर हाल मैं देणा पड़ैगा। थम डटे रहो, 100 पर्सेंट जीत थारी होगी चाहे सरकार नै यो रोड मजबूरी मैं देणा पड़ै पर देणा पड़ैगा।
रामकुमार गौतम ने कहा कि इस रोड को लेकर जिन भी लोगों ने आपके साथ बदमाशी की और इस रोड को बिजनेस का हिस्सा बनाया उनका खेल खत्म हो चुका है और अब वे आगे भी कहीं के नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मैंने उस समय इस रोड के संबंध मे बात की थी लेकिन उन्हें न जाने किस बात की जिद थी ग्रामीणों को ही बड़ा दिल दिखाने की बात कहकर धरने से उठ जाने की बात कह रहे थे। उनको शायद ग्रामीणों की ही हाय लगी होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी इस बारे में बात की थी और आप लोगों के लिए समय मांगा था लेकिन अभी तक उन्होंने समय नहीं दिया है।
रामकुमार गौतम ने कहा कि आप लोगों की मांग एकदम वाजिब है। ग्रामीणों को ही नहीं यहां से बरवाला, उकलाना, नरवाना कैथल चंडीगढ़ जाने व हिसार आने वाले लोगों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। सरकार के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं एयरपोर्ट की दीवार के साथ-साथ जिस 3 कि.मी. के टुकड़े की ग्रामीण मांग कर रहे हैं उसे देकर इस समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी हमदर्दी आप लोगों के साथ है और पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ हूं और एक बार फिर से आपको अपना समर्थन के लिए धरने पर आया हंू। उन्होंने तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली व ग्रामीणों की प्रशंसा की जो सरकार के अन्याय के खिलाफ अपनी मांग को लेकर मजबूती से डटे हुए हैं। ज्ञात रहे कि विधायक रामकुमार गौतम तलवंडी रोड संबंधी मांग को तीन बार बहुत ही दबंग तरीक से विधानसभा में आवाज चुके हैं। इसके अलावा दर्जनों विधायक भी विधानसभा में रोड संबंधी आवाज उठा चुके हैं।
समिति अध्यक्ष ओ.पी. कोहली व ग्रामीणों ने विधायक रामकुमार गौतम का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने जो 2.2 कि.मी. की सडक़ बनाकर दी है उसमें भी बड़ी लापरवाही बरती गई है। सरकार ने रोड में 16 मरले की जमीन डीसीएम मिल की एक्वायर कर ली और उसे एक्वायर का नोटिस तक नहीं दिया गया जिसके खिलाफ डीसीएम मिल प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय में रिट डाल दी। अदालत में भी सरकार ने सही पैरवी नहीं की लापरवाही के चलते  डीसीएम मिल को इस पर स्टे मिल गया। यदि 10 महीने पहले जब रोड की फाइल चली थी उसी समय सरकार डीसीएम मिल को नोटिस दे देती तो सरकार को जमीन एक्वायर करने में कोई दिक्कत नहीं आती क्योंकि यह जमीन 98 प्रतिशत सरकार की है और 2 प्रतिशत जनहित के लिए एक्वायर की जा सकती है। वहीं 2.2 कि.मी. की सडक़ को जिस पुराने रोड से जोड़ा गया है वह एयरपोर्ट की एक्वायर की हुई जमीन में है और उसे कभी भी उखाड़ा जा सकता है। हमारी मांग है कि एयरपोर्ट की बाहरी सीमा के साथ-साथ राणा माइनर व धांसु गैस प्लांट तक बनाकर उसके साथ 3 कि.मी. का रोड देकर इस समस्या का समाधान किया जाए। इससे ग्रामीणों को भविष्य में फिर रोड संबंधी दिक्कत नहीं आएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button