हिसार आ रहे सीएम नायब सिंह सैनी के काफिले को रुकवाकर ग्रामीणों ने रखी स्थायी रोड की मांग
ग्रामीणों ने सी.एम. को बताए हालात
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से हिसार से सी.एम. नायब सैनी का काफिला जब तलवंडी राणा दिल्ली रोड बाईपास पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग व समस्या रखने के लिए उनके काफिले को रुकवाया। मुख्यमंत्री भी बेझिझक ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने सी.एम. के साथ रोड संबंधी जानकारी सांझा की। उन्होंने सी.एम. को बताया कि सरकार ने 2.2 कि.मी. का रोड तो बनाकर दे दिया है लेकिन आगे का 2.3 कि.मी. का रोड का रोड बनाना अभी बाकी है। यह रोड बन जाने के बाद ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसलिए हम सब ग्रामीणों का आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमें यह 2.3 कि.मी. का बाकी बचा रोड भी बनाकर दिया जाए ताकि हमारी समस्या का स्थायी समाधान हो जाए। उन्होंने सी.एम. को जो 2.2 कि.मी. का रोड बनाकर दिया गया है उसमें 16 मरले की डीसीएम मिल की जमीन आने की अड़चन से भी अवगत करवाया। उन्होंने सी.एम. को साथ चलकर मौके देखने का आग्रह भी किया।
इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए जवाब दिया कि मैं यहां खूब घूमा हूं। काफी बार आपके गांव व आस-पास के गांवों में आ चुका है इसलिए मैं हर घर व ग्रामीणों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। आप लोगों की मांग बिल्कुल जायज है। आपको जल्द ही बाकी बचा रोड दे दिया जाएगा आप निश्चिंत रहे। ग्रामीणों ने सीएम से आग्रह किया कि वे पिछले 461 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इस भीषण गर्मी में भी उन्हें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह उनके बच्चों और ग्रामीणों के भविष्य का सवाल है इसलिए आप चुनाव से पहले इस रोड को बनवाकर ग्रामीणों को दें। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही रोड संबंधी कार्यवाही शुरू करने की बात कही और हिसार के लिए रवाना हुए।