नरेश जांगड़ा को चेयरमैन पद देकर सरकार में शामिल करने पर जांगड़ा समाज के लोगों ने जताया आभार
पूर्व चेयरमैन महावीर जांगड़ा के आवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
महावीर जांगड़ा, पूर्व चैयरमैन के आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जलपान कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर जांगड़ा समाज के लोगों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने एकसुर में निर्णय लिया कि हिसार लोकसभा की सीट से रणजीत चौटाला को भारी अंतर से विजयी बनाएंगे। इस अवसर पर श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा मुख्य तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि जांगड़ा समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है तथा तन-मन-धन से साथ देकर हिसार लोकसभा से उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह चौटाला को विजयी बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को श्री राम मंदिर का स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जांगड़ा समाज के सभी साथियों के अपार स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से भाजपा की बड़ी जीत तय है। जलपान कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के लोग पहुंचे। सभी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया। जांगड़ा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की सराहना करते हुए इसे विश्वकर्मा समाज के उत्थान में अहम योगदान देने वाली योजना बताया और इसके लिए सरकार का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। वहीं समाज के लोगों ने जांगड़ा समाज से नरेश जांगडा को चेयरमैन बनाकर जांगड़ा समाज को सरकार में जगह देने के लिए विशेष तौर पर भाजपा सरकार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता, जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला, चेयरमैन नरेश जांगड़ा, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश, अजय कांत, महावीर जांगड़ा, उदय जांगड़ा, प्रेम जांगड़ा, डॉ कुलवंत, सुरेंद्र भगाना, महेंद्र, हरिकिशन, कृष्ण, रामतीर्थ आदि उपस्थित रहे।