अन्य

सुनैना चौटाला की मौजूदगी में किसान नेत्री दर्शना ओला सहित अनेक महिलाओं ने थामा इनेलो का दामन

प्रदेश में आना वाला समय इनेलो का : सुनैना चौटाला

एंटिक ट्रुथ | हिसार

प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल निरंतर मजबूत होती जा रही है और विभिन्न दलों के लोग अपनी अपनी पार्टी और संगठन छोडक़र इनेलो में आस्था जता रहे हैं। इसी कड़ी में आईएसओ जिला अध्यक्ष साहिलदीप कसवां के प्रयासों से आज लंबे समय से समाज सेवी व सीनियर किसान नेत्री दर्शाना ओला ने सैंकड़ों महिलाओं के साथ इनेलो महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का पटका पहनकर प्राथमिक सदयस्ता ग्रहण की।
सुनैना चौटाला ने दर्शना ओला और सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि आपके मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी में महिलाओं और युवाओं की बढ़ती हुई भीड़ इस बात का प्रमाण है कि आज पूरा प्रदेश इनेलो को इस भ्रष्ट भाजपा सरकार के विकल्प के तौर पर देख रहा है और आने वाला वक्त इंडियन नेशनल लोकदल का होगा। दर्शाना ओला के साथ नेशनल कराटे चैंपियन संतोष वर्मा कांता, राधिका, अराधना,सरोज, सुरेंद्रकौर, सुनीता, बूंदा, कृष्णा, रुक्मणि, शालू,संतोष, बाला,पूजा, शकुंतला सहित सैंकड़ों महिलाएं इनेलो में शामिल हुई।
इस अवस पर इस अवसर पर आईएसओ जिला अध्यक्ष साहिलदीप कसवा , आईएसओ जिला संगठन सचिव चेतन शर्मा, आईएसओ जिला प्रवक्ता सचिन कांगड़ा, आईएसओ सीनियर नेता सौरव कांगड़ा, आईएसओ जिला उपाध्यक्ष सुखी मंगाली, आईएसओ  हिसार हलका अध्यक्ष राहुल पांचाल, युवा प्रदेश सचिव गौरव बेनिवाल व युवा बरवाला हल्का अध्यक्ष सचिन मोहिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button