अन्य

हिसार संघर्ष समिति ने प्रयासों से सैक्टर-13 की खराब सडक़ों को ठीक करने का काम हुआ शुरू

समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने दो दिन पूर्व सैक्टर की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर की थी निगम अधिकारियों से मुलाकात

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण दो दिन पूर्व सैक्टर-13 की खस्ता हाल सडक़ों को लेकर निगम अधिकारियों से मिले थे जिस पर अधिकारियों ने 2 दिन में सैक्टर की सडक़ों को ठीक करने का कार्य शुरू करने की बात कही थी। जितेंद्र श्योराण ने बताया कि शुक्रवार को निगम के ठेकेदार द्वारा सैक्टर में सडक़ की मीलिंग का काम विधिवत से शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रसाद बांटकर कार्य की शुरूआत की गई।
जितेंद्र श्योराण ने बताया कि रोड निर्माण के कार्य में सैक्टर-13 की लगातार अनेदखी की जा रही थी। सैक्टर की सडक़ों की हालात किसी कस्बे से भी बदतर हो चुकी हैं और सभी सडक़ें बेहद खस्ता हालत में हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों की परेशानी को समझते हुए हमने निगम अधिकारियों से मिलकर तुरंत रोड बनाने की मांग उठाई थी जिस पर आज रोड बनाने काम शुरू हो गया है। जितेंद्र श्योराण ने बताया कि सडक़ों की मीलिंग के बाद रोड रोड पर लेयर डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि सैक्टर में पिछले 5 साल के दौरान विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लग पाई थी। समिति के प्रयासों से अब सैक्टर-13 की सडक़ों की निगम प्रशासन ने सुध ली है। श्योराण ने कहा कि रोड बनने से सैक्टरवासियों को काफी राहत मिलेगी।
समिति अध्यक्ष ने कहा कि सैक्टर-13 के अलावा भी पूरे शहर की सडक़ों के हालात खराब हैं इसलिए निगम प्रशासन जल्द ही पूरे शहर की सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य करे क्योंकि इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और टूटी-फूटी सडक़ों के चलते शहर में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इस अवसर पर सैक्टर-13 आरडब्ल्यू के प्रधान अमरलाल बूरा, अशोक चड्ढा, जयप्रकाश गोयत, गोपाल पपनेजा व आजाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button