हरियाणा

इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला हिसार लोकसभा से 3 मई को करेंगी नामांकन पत्र दाखिल

अभय चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

एंटिक ट्रुथ | हिसार

इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला 3 मई को हिसार लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसे लेकर आज इनेलो जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी 9 हलकों के वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा में इनेलो पार्टी सबसे मजबूत स्थिति में है आप लोगों की मेहनत व लगन से हम हिसार लोकसभा की सीट को पार्टी के खाते में जरूर डालेंगे। इसलिए कमर कस कर जुट जाएं और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व पार्टी के प्रति अधिक से अधिक जन समर्थन बढ़ाने का काम करें। उन्होंने 3 मई को लोकसभा के सभी 9 हलकों से भारी संख्या में लोकसभा की जनता को जुलूस में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 3 मई को नामांकन के समय पर भारी जनसमर्थन के साथ अपनी ताकत का अहसास करवाएं।
सुनैना चौटाला 3 मई को सुबह 10 बजे हिसार क्रांतिमान पार्क से भारी जनसमूह के साथ जुलूस के रूप में हिसार लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेेंगे। नामांकन के दौरान हिसार लोकसभा के सभी 9 हलकों से भारी संख्या में लोग जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से हिसार जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, जीन्द जिला अध्यक्ष रामफल कुण्डू, प्रदेश महासचिव सुनील लांबा, प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिंह मोर, हिसार शहरी अध्यक्ष विजय जैन, राष्ट्रीय सचिव चतर सिंह स्याहाड़वा, सत्यनारायण मंगाली, राजीव राजा, महिला जिला अध्यक्ष रामा जाखड़, प्रदेश प्रवक्ता अन्नु सुरा, उचाना हलका अध्यक्ष सुबे सिंह लोहान, बवानी खेड़ा हलका अध्यक्ष अशोक तंवर, नलवा हलका अध्यक्ष सतपाल काजला, उकलाना हलका अध्यक्ष कलीराम खेदड़, बरवाला हलका अध्यक्ष सुभाष टांक, नारनौंद हलका अध्यक्ष रमेश खानपुर, हांसी हलका अध्यक्ष कृष्ण जाखड़, हलका अध्यक्ष जंग बहादुर, हिसार हलका प्रभारी जितेंद्र श्योराण, हिसार युवा अध्यक्ष सत्यवान पानू सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button