प्रशासन को दी चेतावनी, सवीरेज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे विरोध
एंटिक ट्रुथ | हिसार
आज मिलगेट क्षेत्रवासियों ने सर्व समता संघ के युवा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट मान सिंह चौहान के नेतृत्व में जन स्वास्थय विभाग के एसई को एक पत्र सौंपकर मिलगेट क्षेत्र में सीवरेज की समस्या के समाधान की मांग उठाई है। पत्र में कहा गया है कि शहर के श्याम लाल ढाणी से भारत नगर, टिब्बा दानाशेर, मेला ग्राउंड सेक्टर, मिल गेट, कप्तान स्कूल रोड पर सिवरेज से रोड पर बहते हुए पानी की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। इसके चलते यहाँ पर स्तिथ स्कूलों में आने जाने वाले बच्चों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीवरेज का पानी गलियों में खड़े रहने से दुकानदारों और स्थानीय क्षेत्रवासियों का यहां से रोजगार खत्म हो चुका है। वहीं पीने के पानी की सप्लाई में सीवर का गन्दा पानी आ जाता है जिससे क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
मान सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासियों की सरकार व प्रशासन से मांग है कि हमें सीवरेज सुविधा व शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रखा जाये। यह समस्या क्षेत्र में गंभीर रूप ले चुकी है और बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। क्षेत्र की इस गंभीर समस्या से यदि एक-दो दिन में निजात नहीं मिली तो क्षेत्र के लोग सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके साथ ही अगर सरकार या प्रशासन का कोई नुमाइन्दा या सी.एम. भी यहां आते हैं तो लोग उसका विरोध करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी स्वयं प्रशासन होगी। उन्होंने कहा कि सरकार या प्रशासन इसे हमारा अनुरोध समझे या चेतावनी क्योंकि हमें मूलभूत सुविधाओं से ही वंचित रखा जा रहा है। इस मौके पर पूर्व पार्षद के साथ मास्टर महेन्द्र सिंह, विजय श्रीवास्तव (मन्सू), हेमंत सैनी, मनीष, सूरज कुमार, दिनेश धानिया, रोशन लाल, अजय कुमार, मनीष, विनोद कुमार, सुशील, अनिल, आवेश और अन्य साथी मौजूद थे