राज्यों से खबरेंहरियाणा

हिसार संघर्ष समिति की मांग पर नगर निगम ने सूर्य नगर शिव कालोनी में शुरू किया सफाई महा अभियान

सूर्य नगर क्षेत्र में महा सफाई अभियान के दौरान मौके पर पहुंचे जितेंद्र श्योराण उनकी पत्नी व टीम के साथी।

हिसार संघर्ष समिति ने नगर निगम के ज्वाईंट कमिश्नर प्रीतपाल से मिलकर उनके समक्ष शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य कई मुद्दे उठाए थे जिस पर नगर निगम ने आज सूर्य नगर व शिव कालोनी में सफाई महाअभियान की शुरूआत की।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण अपनी धर्मपत्नी सुमन श्योराण सहित टीम के साथियों अजीत सिंह, जसमिंदर दुहन, सतपाल बूरा, संदीप सोनी, संदीप खन्ना व सतबीर खान के साथ इस सफाई अभियान में शामिल हुए और निगम की टीम का सहयोग किया।


जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि सीएसआई राजकुमार व एएसआई कपिल केे नेतृत्व में नगर निगम की टीम सुबह 7:30 बजे ही जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली व लोडर इत्यादि लेकर सूर्य नगर पहुंच गई। जहां पर व्यापक रूप से सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्र में जहां-जहां कूड़े के ढेर लगे थे वहां पूरी तरह से सफाई की गई। इसके साथ ही जितेंद्र श्योराण ने कालोनीवासियेां से अपील की कि वे कूड़े को इधर-उधर फेंकने की बजाय निश्चित स्थान पर लगाए गए कूड़ेदान में ही डालें ताकि क्षेत्र में गंदगी न फैले। उन्होंने नगर निगम की ओर से उपलब्ध करवाए गए ‘कृपया यहां कूड़ा ना डालें’ के बैनर भी जागरुकता के लिए अनेक स्थानों पर लगाए जहां पर लोग कूड़ा डाल रहे थे। श्योराण ने बताया कि सूर्य नगर रेलवे लाइन के पास भी काफी मात्रा में कूड़ा जमा था जिसे जब निगम टीम हटाने लगी तो रेलवे के कर्मचारियों ने वहां से जेसीबी आदि से कूड़ा हटाने से रोक दिया। जितेंद्र श्योराण ने कहा कि कल निगम अधिकारियों के साथ रेलवे अधिकारियों से बात करके यहां से भी कूड़ा हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी समिति ने पूरे शहर में कूड़े के निस्तारण व नियमित सफाई सहित बेसहारा पशुओं से मुक्ति, बंदरों को पकडऩे, कुत्तों के बंधियाकरण, फॉगिंग इत्यादि की मांग की है जिस पर निगम ज्वाईंट कमिश्नर प्रीतपाल ने शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button