महाराजा शूर सैनी न्याय संघर्ष समिति की महिला विंग का होगा गठन, जिला स्तर पर होगा विस्तार
सैनी सभा ट्रस्ट की कमियों को सैनी समाज तक पहुंचाएंगे : पृथ्वी सिंह सैनी एडवोकेट
एंटिक ट्रुथ | हिसार
महाराजा शूरसैनी संघर्ष समिति की एक आवश्यक मीटिंग एम्पायर होटल में हुई जिसमें सैनी समाज के सैकड़ों लोक एकत्र हुए। बैठक की अध्यक्षता पृथ्वी सिंह सैनी एडवोकेट ने की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को कामयाब करने के लिए उसमें समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी जरूरी है। उसे एक सीमित दायरे तक नहीं रखना चाहिए जैसा कि कुछ लोगों या एक ही परिवार राड़ा परिवार के लोगों ने सैनी सभा ट्रस्ट पर अपना वर्चस्व बना रखा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूर्व में सैनी सभा ट्रस्ट के 14 चुनाव निष्पक्ष करवाए थे। अंतिम चुनाव में राड़ा औमप्रकाश ने उनसे कुछ गलत करवाना चाहा जो उन्होंने किया नहीं तो उनको चुनाव अधिकारी के पद से हटा दिया गया और फिर उन्होंने ट्रस्ट में फर्जी 13 ट्रस्टी भर दिए।
इसी संदर्भ में मीटिंग में मौजूद मास्टर प्रताप सिंह धानसुख वाले ने कहा कि समिति की महिला विंग का भी गठन करना चाहिए जिससे समिति में महिलाओं को भी भागीदारी मिल सके और महिलाएं भी समाज में अपनी मांगों और अधिकारों की आवाज उठा सकें। ऐसा सैनी सभा ट्रस्ट ने आज तक भरपूर मांग के बाद भी नहीं किया। बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि समिति की महिला विंग का गठन भी जल्द ही होगा।
इस अवसर पर महाराजा शूरसैनी न्याय संघर्ष समिति का प्रताप सिंह सैनी धानसुख वाले को खजांची व ओमप्रकाश सैनी को सह खजांची सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। मीटिंग में सैनी सभा ट्रस्ट में सैनी समाज के 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक-युवतियों को जब तक सदस्य नहीं बनाया जाता और एक ही परिवार राड़ा परिवार का वर्चस्व खत्म नहीं कर दिया जाता तब तक महाराज शूरसैनी न्याय संघर्ष समिति न्याय के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी और इस विषय में प्रशासन व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर सैनी सभा ट्रस्ट की खामियों से अवगत करवाएगी। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें से अनेक लोगों ने अपने विचार रखे।