365 बच्चों ने एक जैसी हैण्डराइटिंग लिखकर ग्रेट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम
एंटिक ट्रुथ | हिसार
जी वी एस इंटरनेशनल स्कूल दुबेटा में शनिवार को 365 बच्चों द्वारा एक जैसी हैण्डराइटिंग लिख कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। जी वी एस इंटरनेशनल के बच्चों ने एक जैसी हैण्डराइटिंग लिखकर ग्रेट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन जगबीर मलिक द्वारा विद्यालय के निदेशक महोदय सोनू पंघाल व प्राचार्य प्रदीप सूरा को प्रमाण पत्र दिया गया।
यह जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक ने बताया कि सुंदर लिखाई के जादूगर पूर्व सैनिक ओमप्रकाश सिवाच के मार्गदर्शन में इन बच्चों को अभ्यास करवाया गया था। बच्चों ने महज 2 वर्कशॉप में ही यह इतिहास रचने का काम किया। उन्होंने बताया की बच्चों को नशा मुक्ति पर लेख लिखने के लिए दिए गए। सभी बच्चों द्वारा महज 25 मिनट में एक जैसी लिखाई में लेख लिखकर ग्रेट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन जगबीर मलिक ने बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व आर्मी मैन वीर सिंह जी, जगबीर सिंह जी टीम अनीता कुंडू, व अभिभाकगण मौजूद रहे।