सोसायटी घोटाले में कार्यवाही व पीडि़तों को पैसा दिलवाने डिप्टी स्पीकर को दिया ज्ञापन
खाताधारकों के जमा राशि में 24 करोड़ रुपए घोटाला उजागर करने का ज्ञापन दिया।
एंटिक ट्रुथ | हिसार
नंदकिशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी संबंधित तीसरा मोर्चा की अध्यक्षता में रणबीर सिंह गंगवा डिप्टी स्पीकर विधानसभा हरियाणा के पुत्र सुरेंद्र सिंह गंगवा को डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक में खाताधारकों के जमा राशि में 24 करोड़ रुपए घोटाला उजागर करने और खाताधारकों को राशि वापिस बारे ज्ञापन दिया।
खाताधारकों को डिप्टी स्पीकर की तरह से आश्वासन दिया गया कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
नंद किशोर चावला ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया कि सपना मैहता ने सहकारिता विभाग हरियाणा (सोसायटी) के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 0126 एच टी एम थाना हिसार में दर्ज करवाई है। जनता से लगभग 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 6 सो 55रुपय घोटाला व भ्रष्टाचार जनता के साथ वर्ष 2017 में सहकारिता विभाग हरियाणा के अधिकारियों द्वारा किया गया है जिसमें सहकारिता विभाग के चार अधिकारी भी शामिल हैं। परन्तु पुलिस गिरफ्तार करने की बजाय उनको बचाना चाहती है। इसी मामले में कार्यवाही व पीडि़तों का पैसा दिलवाने के लिए डिप्टी स्पीकर को ज्ञापन दिया गया गया।
नंद किशोर चावला ने कहा कि ससपा मांग करती है कि सहकारिता विभाग हरियाणा बैंक सभी खाताधारकों को 24 करोड़ रुपए ब्याज सहित अदा करे और आरोपी अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करे।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस घोटाले की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, खाताधारकों को उनकी जमा राशि वापस दिलाई जाए।
इस अवसर पर नंद किशोर चावला के अलावा राय सिंह चौहान भारतीय जनराज पार्टी संयोजक और राज बीर सिंह मोर, सुधीर दहिया, धर्म पाल मक्कड़, प्रवीन कम्बोज, अभिषेक सरोज, नीलाम कक्कड़ रीटा दर्शना सपना मैहता राजन आदि खाताधारी उपस्थित रहे।