बस गर्म पानी में मिलाकर पिएं 1 चम्मच जीरा, कई बीमारियां होंगी दूर
हाई बीपी या मोटापे की हो समस्या हो तो बस गर्म पानी में मिलाकर पिएं 1 चम्मच जीरा
आमतौर पर मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला जीरा कई बीमारियों के लिए काल होता है। इसे बस गर्म पानी में मिलाकर पिएं कई बीमारियां दूर रहेंगी।
जीरा सभी घरों में पाया जाने वाला एक तरह का मसाला जिसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जीरे का सेवन गर्म पानी से करने पर कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। साथ ही जो लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी यह बहुत भी फयादेमंद साबित होता है। तो चलिए जानते हैं गर्म पानी में जीरा मिलाकर पीने से किन-किन बीमारियों में फायदा मिलता है।
- कई गुणों से भरपूर होता है जीरा
- कई बीमारियों को दूर करता है जीरा पानी
- कैसे बनाएं जीरा पानी?
जीरे में पाए जाते हैं ये गुण
सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला जीरा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन्स के साथ कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जीरे में विटामिन C, K, B1,2,3, E, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन, पोटेशियम, कॉपर, आयरन, जिंक और कॉर्बोहाइड्रेट के साथ एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
किन बीमारियों के लिए फायदेमंद है जीरा पानी
हाई ब्लड प्रेशर
जीरे के पानी में काफी मात्रा में पोटैशियम पाई जाती है। ऐसे में रोजाना इसके सेवन से आपका बीपी कंट्रोल में रह सकता है।
डायबिटीज
जीरा पानी डायबिटीज के रोगियों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। शुगर के मरीज अगर सुबह खाली पेट जीरा पानी पिते हैं, उनका ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है।
इन्युनिटी
जीरे में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करती है। ऐसे में आप रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं।
प्रेग्नेंसी
जीरा पानी प्रेग्नेंसी के दिनों में भी काफी फायदेमंद हो सकता है। इन दिनों में इसके सेवन से पाचन क्रिया मजबूत हो सकती है और यह शरीर के एंजाइमों पर काम करता है।