छत्तीसगढ में एक ही परिवार के 3 सदस्यों किया सुसाइड
कमरे के हालात को देख पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है
छत्तीसगढ रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी में मां, पिता और बेटी का शव एक ही फंदे से लटका मिला।
रायपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों का शव मिलने से सब स्तब्ध हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नायलॉन के फंदे से पति-पत्नी और 14 साल की नाबालिग का शव लटका मिला।
टिकरापारा थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी में बंद कमरे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की लाश फांसी पर लटकी मिली। कमरे के हालात को देख पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है। टिकरापारा इंस्पेक्टर दुर्गेश रावटे ने बताया, “पुलिस को एक ही परिवार के तीन लोगों पति, पत्नी और लड़की के शव फंदे से लटके हुए मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
कमरे से आई बदबू तो…
पुलिस के मुताबिक शवों के हालात देख लग रहा है कि सुसाइड 2 से 3 दिन पहले किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि शव बदरंग हो गए थे धीरे-धीरे रंग काला हो चुका था। वहीं, बंद कमरे से आ रही तेज बदबू के बाद ही पड़ोसियों ने अंदर झांक कर पुलिस को सूचित किया था। पास के लोगों का कहना ये भी था कि उन्होंने परिवार को बीते 48 घंटों से देखा नहीं था।
मौत की वजह क्या?
दुर्गेश रावटे ने बताया कि वजह के बारे में कुछा पुख्ता कहने की स्थिति में नहीं हैं। सुसाइड नोट को लेकर भी फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। शुरुआती तस्दीक में मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का ही लग रहा है। 28 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे के करीब पुलिस सूचना पर मौका स्थल पर पहुंची और पाया कि 48 साल के लखन लाल सेन, 42 साल की रानू सेन और उनकी नाबालिग बेटी पायल सेन (14 साल) एक ही फंदे से लटके थे। लखन लाल सेन ड्राइवरी करते थे।