22 जनवरी को कबीर सत्संग भवन महाबीर कालोनी में होगा सत्संग, प्रवचन, हवन व भंडारा : संत शिव दास
सत्य सनातन ही हमारा धर्म है प्रभु श्री राम जन-जन के लिए पूजनीय हैं
एंटिक ट्रुथ | हिसार
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महाबीर कालोनी स्थित कबीर सत्संग भवन में सत्संग, प्रवचन, वाणी का पाठ, हवन व भंडारा लगाया जाएगा। सत्संग भवन के संचालक संत शिवदास ने बताया कि सत्य सनातन ही हमारा धर्म है प्रभु श्री राम जन-जन के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि ‘गरीब ऐसा अविगत राम है, आदि अंत नहीं कोय, वार पार कीमत नहीं, अचल हिरंबर सोय।’
22 जनवरी को जिस प्रकार से भगवान श्री राम का स्वरूप अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में विराजित हो रहा है उसी प्रकार प्रभु श्री राम एवं उनका चरित्र एवं उनके आदर्श जन-जन के मन मंदिर में भी विराजित होने चाहिएं और उनके आदर्श मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए। संत शिव दास ने सभी श्रद्धालुओं व सत्संगीजनों से अनुरोध किया कि वे भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए नशे इत्यादि सभी विकारों से दूर होकर अपने जीवन को सफल बनाएं।
संत शिवदास ने सभी को सभी विकारों व बुराइयों से दूर रहकर भक्ति की राह अपनाते हुए समाज सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को कबीर सत्संग भवन में सर्वप्रथम वाणी का पाठ, उसके उपरांत सत्संग, प्रवचन, हवन यज्ञ किया जाएगा तथा भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।