स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-3 का 7 दिवसीय कैंप संपन्न, 295 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
सीजन-3 के लिए दबंग हिसार, भिवानी बुल्स, रोहतक राइडर्स, पानीपत पलटन, सोनीपत सूरमा, सिरसा सुपरस्टार की टीमें उतरेंगी मैदान में
एंटिक ट्रुथ | हिसार
स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-3 लिए चयनित हुए खिलाडिय़ों का 1 सप्ताह का कबड्डी ट्रेनिंग कैंप तोशाम रोड स्थित सरस्वती कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लगाया गया जिसमें 295 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों के लिए रहने, खाने, पीने से लेकर मेडिकल और कबड्डी ट्रेनिंग की सारी सुविधा स्पाइन यूथ फाउंडेशन की तरफ से की गई थी। एक सप्ताह तक चले इस कैंप में खिलाडिय़ों को नई-नई तकनीक सिखाई गई और स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-3 के सभी नियम बताए गए और आगामी समय में होने वाले स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-3 के विशाल आयोजन के बारे में बारीकी से बताया गया। इस कैंप का शुभारंभ स्पाइन कबड्डी लीग के चेयरमैन योगेश शर्मा, सरस्वती कॉलेज के निदेशक विकास ढल और एडवोकेट मनोज कुश ने किया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को उनके आगामी मैचों को लेकर शुभकामनाएं दीं। इस कैंप में प्रत्येक दिन सुबह-शाम खिलाडिय़ों को कबड्डी ट्रेनिंग के साथ-साथ अनेक नियमों के बारे में बताया जाता था। कबड्डी कैंप के दौरान खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए समाजसेवी संजना सातरोड़, योगेंद्र शर्मा, सोनिया ढल भी पहुंचे तो वहीं समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह के बेटे युवा नेता गौरव संपत सिंह पहुंचे।
कैंप के समापन समारोह के दौरान एक-एक खिलाड़ी से स्पाइन कबड्डी लीग के चैयरमैन योगेश शर्मा रूबरू हुए और सभी विषयों पर खिलाडिय़ों के साथ बारीकी से बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पाइन कबड्डी लीग के चैयरमैन ने बताया कि लडकों को 45 किलोग्राम, 55 किलोग्राम और 65 किलोग्राम भार वर्ग की तीन कैटेगरी में कुल 18 टीम बनाई है। हर एक भार वर्ग में 6 टीम बनाई गई है जो कि दबंग हिसार, भिवानी बुल्स, रोहतक राइडर्स, पानीपत पलटन, सोनीपत सूरमा, सिरसा सुपरस्टार के नाम से स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-3 में खेलेंगी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द प्रथम कैटेगरी में 45 किलोग्राम भार वर्ग के लडकों के लिए स्पाइन कबड्डी लीग का आयोजन किया जायेगा जिसकी सूचना प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी।