राजेश हिन्दुस्तानी के प्रयासों से रेलवे रोड पर सडक़ बनाने का काम हुआ शुरू
रेलवे रोड को बनाने के लिए कई बार आवाज उठा चुके हैं राजेश हिन्दुस्तानी, जताया सरकार व प्रशासन का आभार
एंटिक ट्रुथ | हिसार
जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिन्दुस्तानी के प्रयासों से रेलवे रोड का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि पिछले कई सालों से यह सडक़ रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे पुल तक बेहद खराब एवं टूटी-फूटी हालत में थी और यहां पर कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अनेक बार आवाज उठाई थी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर इस रोड को जल्द बनाए जाने की मांग उठाई थी। लंबे समय के बाद तथा कई बार मांग उठाने के बाद अब इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। इसके लिए राजेश हिन्दुस्तानी ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। हिन्दुस्तानी ने बताया कि शहर में अनेक जगह पर सही रोड तोडक़र उन्हें दोबारा बनाया जा रहा है जो न केवल जनता के पैसे की बर्बादी है बल्कि इससे भ्रष्टाचार के भी संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शहर में जहां भी सडक़ टूटी-फूटी व खराब हालत में हैं उन्हें ठीक किया जाए न कि सही सडक़ तोडक़र वहां पर दोबारा से सडक़ बनाई जाए।