सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए श्री पंचमुखी बाला जी के दर्शन
धाम के महंत पवन भाई जी को पीठाधीश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया
एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास में 17 दिवसीय रजत जयंती समारोह का पूर्णआहूति से समपान हुआ। इस दौरान बाबा की अनुकंपा सभी भक्तों पर बरसी। समारोह के तहत अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए जिसमें सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ, नव चण्डी महायज्ञ अनुष्ठान, मारुति महायज्ञ तथा राम हनुमान गौरव गाथा का वर्णन सभी संत महात्माओं की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान नगर में निमंत्रण, ध्वज यात्रा निकाली गई। धाम में दिव्य और भव्य विशाल जागरण हुआ। इसके अतिरिक्त बनारस के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। इसी पावन अवसर पर धाम के गुरुवर पवन कुमार जोशी भाई जी का पट्टाभिषेक किया गया जो आध्योध्या से आए परम पूज्य जगत गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विद्या भास्कर महाराज एवं हनुमान गढ़ी के महाराज स्वामी धर्मदास महाराज के सानिध्य में हुआ। इसके अलावा परमपूज्य श्री काली कंबल वाले बाबा, धाम के मुख्य पुजारी सोनू भाईजी, मोनू भाईजी व अलग-अलग क्षेत्रों से पँहुचे संत महात्माओं की पावन उपस्थित में धाम के गुरुवर भाईजी श्री पवन कुमार जोशी का मंत्रोचारण के साथ व बाबा के पावन जयकारों के साथ विधिवत रूप से पीठाधीश्वर पट्टाभिषेक किया गया। इस मौके पर गुरुवर भाईजी श्री पवन कुमार जोशी ने कहा कि आज मुझे जो पीठाधीश्वर की उपाधि से पट्टाअभिषेक किया गया है, उस पल को वह कभी भी नहीं भुलाएंगे और इस उपाधि का पूरा मान सम्मान रखते हुए धर्म के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर धाम से जुड़े सभी सेवादार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। धाम में अलग-अलग नगरों से पहुंचने वाले रोगियों को लाभ देने हरियाणा में पहली बार परम् पूज्य श्री काली कंबल वाले बाबा पँहुचे जिन्होंने अपनी दिव्य शक्ति से दूर-दूर से आए रोग पीडि़त लोगों के असाध्य रोगों का इलाज किया।