सोसायटी पीडि़तों ने बैठक कर उठाई मांग, डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में किया जाए मर्ज
1700 खाताधारकों की चेतावनी, सोसायटी को केंद्रीय सहकारी बैंक में मर्ज नहीं किया तो चुनावों के नतीजों को करेंगे प्रभावित
एंटिक ट्रुथ | हिसार
नंदकिशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी एवं तीसरा मोर्चा की अध्यक्षता में पुरानी सब्जी मंडी पार्क में सोसायटी पीडि़त खाताधारकों की मीटिंग हुई। चावला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक में रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग हरियाणा पंचकूला के आदेशों पर हिसार की गरीब जनता से 24 करोड़ रुपए जमा करवा लिए थे। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हिसार ने रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग हरियाणा पंचकूला की शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 7-12-2017 निरीक्षक/प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक की नियुक्ति कर दी। प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक ने सैक्टर 13 की कोठी 605 वर्ग गज की बोली 45 लाख रुपए में डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक कर दी जबकि बोली की तिथि से पहले एक दिन बैंक ड्राफ्ट 15 लाख रुपए का बैंक से तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग हरियाणा के अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को लगभग आठ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है इसी प्रकार गोपी राम वर्मा ने भी अधिकारियों से मिलकर डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक प्रोपर्टी को बिना बोली अपने नाम करवा ली है जो कि नियमों के विरुद्ध कार्य किया है। विभाग के अधिकारियों ने मिलकर 15 करोड़ रुपए का फर्जी लोन कागजों में दिखाया गया है प्रशासक द्वारा कोई वसूली नहीं की है। इस प्रकार सोसायटी पीडि़त खाताधारकों को 24 करोड़ रुपए का नुकसान घोटाला हुआ है। चावला ने कहा कि सोसायटी बैंक पीडि़त अपने जमा किए हुए रुपए लेने के लिए कई बार सावित्री जिंदल पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, चौधरी रणजीत सिंह चौटाला उम्मीदवार लोकसभा को भी मिल चुके हैं। चण्डीगढ़ और पंचकूला के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं फिर भी रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग हरियाणा सोसायटी पीडि़तों की राशि नहीं लौटा रहा है।
नंद किशोर चावला ने बताया कि हरियाणा सोसायटी एक्ट 1984 के अनुसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार में मिनी बैंक पांच को मिला कर पैक्स बनाया गया है। इसी प्रकार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को भी दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में सोसायटी एक्ट 1984 अनुसार मर्ज किया जाए। न्यू बैंक आफ इंडिया से लेकर काफी बैंक एक दूसरे बैंको में मर्ज किए गए हैं।
चावला ने कहा कि इस बैठक में सभी साथियों ने पूरे जोश के साथ निर्णय लिया कि 18 मई तक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार में मर्ज नहीं किया गया तो सोसायटी पीडि़त 1700 खाताधारक व उनके परिवार हिसार लोकसभा चुनाव के समय में 25 मई को चुनाव दिशा को बदल सकते हैं। जीतने वाले उम्मीदवार को हार और हारे हुए उम्मीदवार को जीत में बदल देंगे। नंदकिशोर चावला खाता धारकों ने मांग उठाई कि हरियाणा सरकार शीघ्र डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में मर्ज किया जाए। इस बैठक को सपना मैहता, ओम प्रकाश सरदाना आदि ने संबोधित किया है।
बैठक में मुख्य रूप से घनश्याम, सुभाष चंद्र, सपना मेहता, रमेश चंद्र, राजकुमार, राजमल, गौरव, ज्ञान देवी, गीता रानी, कृष्ण लाल, बजरंगे, संतलाल, निखिल, निर्मला, सुनीता, ईश्वर तिवारी, ओमप्रकाश, संतरा, प्रकाश देवी, पूनम, ऊषा महता, अंकुर महता, कर्ण, संगीता, भीम, गीता, ऋतु, सतीश कुमार पाल, वीरवभा, राजेश, अनूप कुमार विनोद कुमार, सुमन, रिचा, विकास, मोहित, पूनम, दीपक सहित अनेक खाताधारक मौजूद थे।