हिसार में लगातार बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का ग्राफ : संजय सातरोडिय़ा
आप’ उम्मीदवार संजय सातरोडिय़ा के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
एंटिक ट्रुथ | हिसार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व हरियाणा के अरविंद केजरीवाल 24 सितंबर मंगलवार को सायं हिसार आएंगे। वे यहां पर हिसार विधानसभा से उम्मीदवार संजय सातरोडिय़ा में चुनाव प्रचार करेंगे व हिसार की जनता को संबोधित करेंगे। केजरीवाल विधानसभा चुनावों को लेकर मीटिंग लेंगे और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श व चुनाव संबंधी मंथन करेंगे। यह जानकारी देते हुए संजय सातरोडिय़ा ने बताया कि हिसार में आम आदमी का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और लोगों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। लोग आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों को हाथों हाथ ले रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि जिस प्रकार पार्टी ने दिल्ली कें परिर्वतन किया है उसी प्रकार हरियाणा में भी पार्टी अपनी गारंटी निभाएगी।
संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि अन्य दलों के घोषाणा पत्रों के वायदे तो केवल हवाई वायदे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी अपने कामों की गारंटी देती है इसे पार्टी ने साबित भी करके दिखाया है। संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि इस बार हिसार की जनता अपने वोट का इस्तेमाल पूरी सूझबूझ के साथ हिसार में बदलाव लाने के लिए करेगी। अभी तक की सरकारें जो कार्य यहां नहीं करवा पाई वह आदमी पार्टी करके दिखाएगी।
सातरोडिय़ा ने कहा कि अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं जनता का अधिकार है और सरकारों का दायित्व है लेकिन भाजपा सरकार ने खास तौर पर प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का बंटाधार करके रख दिया है। सरकारी स्कूलों में आज अपने बच्चों को कोई पढ़ाने के लिए खुश नहीं है केवल आर्थिक कारणों के चलते ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कोई अपने बच्चों को पढ़ाता है। जबकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अफसरों व बड़े-बड़े उद्योगपतियों के बच्चे पढ़ते हैं। यह परिवर्तन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लाने का काम किया है। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में आज सरकारी इलाज घर-घर पहुंचा है। आम आदमी पार्टी प्रदश्ेा में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य व मुफ्त बिजली तथा युवाओं को रोजगार की गारंटी दी है। वहीं महिलाओं की समृद्धि हेतु पार्टी ने प्रदेश की हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार अपने हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करेगी और प्रदेश की कमान उन्हें सौंपेगी और जिसके बाद हरियाणा पूरी तरह से कायापलट हो जाएगा।