हिसाार संघर्ष समिति ने सैक्टर 9-11 के खाली प्लाटों में भरे पानी की निकासी के लिए एचएसवीपी को लिखा पत्र
एस्टेट ऑफिसर से मिलकर उठाई सैक्टर की समस्याओं को दूर करने की मांग
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल समिति अध्यख जितेंद्र श्योराण की अगुवाई में एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर से मिला। उन्होंने प्रशासक को एक पत्र लिखकर सैक्टरों के खाली पड़े प्लाटो से जंगली बारिश व सीवरेज के जमा गंदे पानी को निकलवाने, बदहाल सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाने तथा खाली प्लाटों में खड़ी कांग्रेस घास व झाडिय़ों को हटाने की मांग उठाई। एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर ने शीघ्र सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सैक्टर्स के खाली प्लाटों में उगी झाडिय़ों को जेसीबी से हटाया जाएगा और खाली प्लाटों में जमा पानी को निकलवाया जाएगा। उन्होंने सीवरेज समस्या के शीघ्र समाधान का भी आश्वासन दिया।
समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने प्रशासक को बताया कि हिसार के सैक्टर 16-17, 9-11 सहित शहर के लगभग सभी सेक्टर्स में पड़े खाली प्लाटों में उगी जंगली झाडिय़ों, कांंग्रेस घास एवं अन्य खरपतवारों ने विशालकाय जंगल का रूप धारण कर लिया है जिससे वहां पर कई तरह के जानवर पनपने लगे है। इसके साथ ही बारिश तथा सीवरेज के जमा गंदे पानी की वजह से सेक्टर्स में हर समय बदबू फैली रहती है और वहां पर मच्छरों का आंतक बढ़ता जा रहा है जिससे यहां महामारी फैलने का डर बना हुआ है। कई जगह तो बरसात व सीवरेज के जमा पानी ने तालाब का रूप ले रखा है जिससे वहां सांप व अन्य जहरीले जानवर पनप रहे हैं। इससे सैक्टरवासियों को स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन का खतरा भी बना हुआ है। श्योराण ने बताया कि इसके साथ ही हरियाण शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर्स की सीवरेज व्यवस्था की तरफ भी ध्यान दे क्योंकि लगभग सभी सैक्टर्स में जगह-जगह सीवरेज के ढक्कन टुटे पड़े हुए है और ओवरफ्लो करते रहते हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जे.सी.बी लगाकर खाली प्लॉटों की कीकर इत्यादि हटवाई जाए एवं ट्रैक्टर या मोटर इत्यादि लगाकर खाली प्लॉटों का पानी निकलवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस ओर तुरंत ध्यान दे यदि शहर में कोई महामारी फैलती है तो उसका जिम्मेवार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण होगा।