राजनीति

अनुसूचित समाज ने दिया रणधीर पनिहार को खुला समर्थन, नलवा में रणधीर पनिहार तेजी से जीत की ओर अग्रसर

ऐसे उम्मीदवार को चुनने की गलती मत कर बैठना जो आपके हलके का ही ना हो और बाद में उसे ढंूढते रहो :  रणधीर पनिहार

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नलवा हलका में बीजेपी प्रत्याशी रणधीर पनिहार को उस समय बड़ी बढ़त मिली जब नलवा हलके के अनुसूचित समाज ने अपना खुला समर्थन उन्हें दिया। हलका नलवा के अनुसूचित समाज द्वारा राजगढ़ स्थित कबीर छात्रावास में धानक समाज के प्रधान जोगीराम खुंडिया की अध्यक्षता में अनुसूचित समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने हलके से बीजेपी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार को बुलाकर उन्हें अपना खुला समर्थन दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। रणधीर पनिहार ने इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद अनुसूचित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए मैं आपका दिल से आभारी हूं और मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाता हूं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित समाज हमेशा से ही बीजेपी के साथ रहा है। आप लोगों के समर्थन से मुझे हलके में और मजबूती मिली है। इसके बाद रणधीर पनिहार ने हलके गांव कालवास, तलवंडी बादशाहपुर, मंगाली महोब्बत, तलवंडी रुक्का, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, हरिकोट, भोजराज, आजाद नगर, दाहिमा, स्हयाड़वा, नलवा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रणधीर पनिहार ने कहा कि आने वाली 5 अक्टूबर बहुत अहम तारीख है और इस दिन आपको अपने पराये का फैसला करते हुए मतदान करना है। मैं हमेशा आप लोगों के हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहा हूं और और आगे भी रहूंगा। इसलिए एक ऐसे उम्मीदवार को चुनने की गलती मत कर बैठना जो इस हलके का ही ना हो और बाद में आप उसे ढूंढते रहो। उन्होंने यह बात एक राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए कही। रणधीर ने कहा कि वे दशकों से हलके की सेवा में लगातार लगे हैं। अब राजनीतिक तौर पर आप लोगों की सेवा कर आपके हकों को दिलवाने का काम किया जाएगा। 5 अक्टूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर आप लोग मुझे भारी बहुमत से जिताने का काम करें आपकी समस्याओं को दूर करने व हलके को सभी सुविधाओं से युक्त करने की जिम्मेवारी मेरी है।
पनिहार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा लूट और झूठ की राजनीति की है। कांग्रेस के राज में भू माफिया गैंग सक्रिय थे और किसानों की जमीनों पर उनकी हर समय गिद्ध दृष्टि रहती थी। सीएलयू के नाम पर किसानों की जमीन को हड़प कर उन्हें औने-पौने दामों पर अपने चहेतों को दे दिया जाता था।  कांग्रेस का राज आते ही ये गैंग फिर से सक्रिय हो जाएंगे। प्रदेश में कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर था और कानून नाम की कोई चीज नहीं थी अब यह निर्णय आप लोगों का करना है कि प्रदेश में फिर से वही जंगलराज कायम करना है या फिर भाजपा का सुशासन जिसने पिछले 10 वर्षों में देश-प्रदेश में तरक्की के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि नलवा हलका मेरा परिवार है और इस परिवार के एक-एक सदस्य को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें इसकी जिम्मेवारी मेरी है। उन्होंने बताया कि हलके में उन्हें जो प्यार मिल रहा है उसे पाकर वे गदगद हैं। आप लोगों के आशीर्वाद से नलवा का चुनावी रण हम ही जीतेंगे और नलवा हलके की सीट को भाजपा के खाते में दर्ज होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button