राजनीति

घर की रुखाली आपणै घर का आदमी ही कर्या करै, कोई बाहर का कोनी या बात ध्यान राखियो : रणधीर पनिहार

नलवा हलका चहुंमुखी उन्नति करे और प्रदेश में नंबर वन हो मेरा यही सपना : रणधीर पनिहार

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आपणै घर की रुखाली आपणै घर का आदमी ही कर्या करै, कोई बाहर का कोनी करै, या बात ध्यान राखियो। नलवा हलके की जनता गलती सै भी इसा कंडिडेट ना चुण लियो जिसनै बाद मैं ढूंढता ही रहणा पड़ै। यह बात हलका नलवा से बीजेपी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। बुधवार को उन्होंने नलवा विधानसभा के गांव सरसाणा, रावलवास खुर्द, आर्यनगर, शाहपुर, किरतान, मिंगनीखेड़ा, मात्रश्याम, आजाद नगर, गंगवा, रामगढ़ बस्ती, मुकलान आदि क्षेत्रों का दौरा किया व वोट की अपील की। इस दौरान उनका जगह-जगह फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ। हलके के लोगों में यही चर्चा है कि रणधीर पनिहार चुनाव की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उनकी साफ छवि, मिलनसार व्यक्तित्व और हर सुख-दुख में हलका वासियों के साथ खड़े रहने के चलते नलवा हलके की जनता का रुझान सबसे अधिक रणधीर पनिहार की ओर है। जिस प्रकार से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है उससे उनकी जीत निश्चित लग रही है।
चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलका चहुंमुखी उन्नति करे और यह हलका हर मामले में प्रदेश में नंबर वन हो यही उनका सपना है। वे नलवा हलके की सभी समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और हलके के गांव-गांव में घूमे हैं। जहां भी लोगों की समस्याएं दिखीं वे सब उनकी नजर में है। आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद इन सभी समस्याओं को जड़ से समाप्त करने का काम करूंगा। रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों के सामने अपना विजन रखते हुए कहा कि नलवा हलका का एरिया हिसार में होने के बावजूद भी इस हलके में कोई बड़ा उद्योग या फैक्टरी नहीं है। क्षेत्र में बड़े उद्योगों को लाकर यहां रोजगार के अवसर व क्षेत्र के विकास को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। बालसमंद रोड, कैमरी रोड, तोशाम रोड चौड़ीकरण करके इन  क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा और यह कार्य नलवा हलके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। किसान भाइयों के लिए हलके की नहरों में दो सप्ताह तक पूरा पानी मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा तुरंत दिलवाने सहित उनकी खाद, बिजली, पानी तथा अन्य सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाई जाएंगे। किसानों के लिए समय-समय पर गांवों में कैप लगाकर उन्हें नवीनतन फसलों व कृषि की नवीनतम व उन्नत तकनीकों से अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा किसानों को मिलनी वाली सब्सिडी व सरकारी योजनाओं के लिए सभी गांवों में जागरुकता कैंप लगाए जाएंगे। नलवा हलके के जिन गांवों में पानी की समस्या है उसका जड़ से समाधान किया जाएगा। हर गांव में डिजिटल लाइबे्ररी, खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान व अन्य सुविधाएं करवाना भी मेरी सूची में शामिल हैं। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा खेल सुविधाओं सहित क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। नलवा हलके के शहरी क्षेत्रों आजाद नगर, पटेल नगर, कैमरी रोड आदि में बिजली, पानी आदि की पर्याप्त सप्लाई तथा सीवरेज की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही इन सभी क्षेत्रों में जलभराव से मुक्ति के लिए नई लाइन डालने सहित अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
रणधीर पनिहार ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इतने टुकड़ों में बंटी हुई है कि इसके सभी नेता एक-दूसरे की टांग खिंचाई में लगे हुए हैं। आधा दर्जन नेता तो सी.एम. कुर्सी के ही दावेदार हैं। जो पार्टी खुद ही अपने पैरों पर न खड़ी हो वह प्रदेश का भला क्या खाक करेगी। 10 साल पहले जब कांग्रेस का राज था उस समय प्रदेश के हालात ऐसे थे कि हरियाणा की गिनती बिहार जैसे राज्य से होने लगी थी। भाजपा सरकार ने आते ही प्रदेश में बदलाव किया और प्रदेश को विकास नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया। आज बीजेपी सरकार से हर वर्ग खुश है और नलवा हलके सहित पूरे प्रदेश की जनता 5 अक्टूबर को कमल के फूल के निशान का बटन दबाकर भारी बहुमत से फिर से प्रदेश में पार्टी की सरकार लाने का काम करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button