हिसार से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने में अपना योगदान दें मतदाता : रामनिवास राड़ा
कुमारी सैलजा की जनसभाओं से बढ़ा रामनिवास राड़ा का ग्राफ, जीत की ओर हुए अग्रसर
एंटिक ट्रुथ | हिसार
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा की जा रही है और हिसार की जनता को हिसार से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने में अपना योगदान देना है। यह बात कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहरवासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने हिसार विधानसभा क्षेत्र के महावीर कालोनी, डोगरान मोहल्ला, 12 क्वार्टर रोड़, जयदेव ढाणी, अर्बन स्टेट 2, वाल्मीकि चौक, तेलियान पुल, बड़वाली ढाणी, उत्तम नगर, महावीर कालोनी, पुरानी सब्जी मंडी चौक आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट की अपील की। वहीं कल सांसद कुमारी सैलजा की दो जन सभाओं से राड़ा का चुनावी ग्राफी काफी बढ़ गया है और वे जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। शहर के लोगों में चर्चा है कि कुमारी सैलजा विशेष तौर पर रामनिवास राड़ा के प्रचार अभियान में शामिल हुई हैं और इससे उनकी स्थिति काफी मजबूत हो गई है। अब रामनिवास राड़ा के पक्ष में चुनावी माहौल एकतरफा हो चुका है।
रामनिवास राड़ा ने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में हिसार शहर को एक कस्बे में परिवर्तित करने का काम किया है। शहर में जगह-जगह टूट-फूटी सडक़ें, बिजली के खंबों पर तारों का मकडज़ाल, शहर की सभी सडक़ों कालोनियों में बेसहारा पशुओं की भरमार, खस्ताहाल सीवरेज व्यवस्था, पेयजल के लिए तरसते लोग, बिजली के लंबे कट, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से शहर की जनता बेहद परेशान है। सूर्य नगर का पुल पिछले 7 साल से बन रहा है और इसकी सुध एक बार भी यहां के विधायक ने लेने की जरूरत नहीं समझी। लोगों की तकलीफों में उनके साथ खड़े न होकर विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने हमेशा ड्राईंग रूम की राजनीति की उसी का परिणाम है कि आज पूरे शहर में जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है।
राड़ा ने कहा कि शहर के ऐसे हालात को बदलने का एकमात्र उपाय कांग्रेस की सरकार है। इस चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस की सरकार बनने व हिसार की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद हिसार की कायापलट करने काम किया जाएगा। राड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र के माध्यम में हिसार को लेकर अपना विजन रखा है अब तय हिसार की जनता को करना है कि उसे समस्या मुक्त व सभी सुविधाओं से युक्त हिसार चाहिए या वर्तमान में खस्ता हाल जैसा शहर।