प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजकर अपनी व्यथा बताएंगे दर्जनों गांवों के ग्रामीण
प्रधानमंत्री के हिसार आगमन पर चिट्ठी व ट्विट के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे अपनी परेशानी व मांग
एंटिक ट्रुथ | हिसार
तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति की एक बैठक आज समिति अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली की अध्यक्षता में गांव तलवंडी राणा में आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ओ.पी. कोहली ने बताया कि मीटिंग में कल हिसार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रामिणों की ओर से ट्विट के माध्यम से व चिट्ठी भेजकर हिसार तलवंडी राणा रोड बंद होने से हो रही परेशानियों से अवगत करवाया जाएगा और उन्हें हिसार से तलवंडी राणा मार्ग पूरा बनाकर दिए जाने की मांग की जाएगी।
कोहली ने बताया कि 2.2 कि.मी. का रास्ता जो सरकार ने बना कर दिया है उसके आगे उसे पुराने रोड के साथ जोड़ दिया गया है जैसे ही हवाई अड्डे की तीसरी पट्टी का विस्तार होगा इस रोड को भी बंद कर दिया जाएगा। इसलिए हमारी प्रधानमंत्री से मांग है कि वे चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद स्वत: लाखों ग्रामीणों को प्रभावित करने वाले इस रोड संज्ञान लेकर इसे बनवाएं ताकि रोजाना हजारों की संख्या में जो ग्रामीण यह रोड बंद होने से दु:खी व प्रभावित हैं उन्हें राहत मिल सके। तलवंडी राणा से हिसार रोड बंद होने से इस रोड पर पडऩे वाले लगभग सभी गांव उजडऩे के कगार पर हैं क्योंकि यहां पर सभी उद्योग व काम धंधे बंद हो चुके हैं या होने वाले हैं। इसलिए हिसार से तलवंडी राणा रोड की लाइफ लाइन को ग्रामीणों को दिया जाए ताकि आने वाली पीढिय़ों तक सरकार के इस काम को याद रख सकें और ग्रामीणों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।
कोहली ने बताया कि इस रोड को लेकर ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष किया है और 504 दिन तक सर्दी, गर्मी, बरसात, तूफान हर स्थिति में धरने को जारी रखा। इस दौरान पक्ष विपक्ष के अनेक नेता, मंत्री, विधायक, सामाजिक, राजीनतिक संगठनों के प्रतिनिधि धरने को अपना समर्थन भी पहुंचे। 504 दिन तक चले धरने को हमने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद समाप्त किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया और आज भी रोड का काम अटका हुआ है। कोहली ने कहा कि अब ग्रामीण बड़ी आस और विश्वास के साथ प्रधानमंत्री तक अपनी बात ट्विटर (एक्स) के माध्यम से तथा चिट्ठी लिखकर उन तक पहुंचाएंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे ग्रामीणों की परेशानियों को समझते हुए इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।