जैन तेरापंथ समाज ने निर्दलीय उम्मीदवार तरुण जैन को नहीं दिया कोई समर्थन : तेरापंथी सभा
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ने किया तरुण जैन द्वारा किए जा रहे झूठे प्रचार का खंडन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा (रजि.) हिसार के प्रधान प्रमोद जैन व मंत्री कमल जैन व अन्य पदाधिकारियों ने हिसार विधानसभा प्रत्याशी श्री तरूण जैन के द्वारा सोशल मीडिया व प्रिन्ट मीडिया में यह प्रचारित किया जा रहा है कि तेरापंथ जैन समाज हिसार के द्वारा उन्हें समर्थन दिया गया है। जैन तेरापंथ समाज इस बात का पूर्णतया खण्डन करता है और इस बात की निन्दा करता है कि तरूण जैन द्वारा जैन भवन की फोटो का इस्तेमाल इस तरह के प्रचार में उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। जैन भवन में कोई भी दर्शन के लिए आ सकता है परन्तु इस तरह के भ्रामक प्रचार की तेरापंथ समाज घोर निन्दा करता है। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीमती सावित्री जिन्दल हमारे तेरापंथ समाज हिसार व हरियाणा समाज की जैन श्राविका है व संरक्षिका है। इसलिए तेरापंथ जैन समाज हमेशा श्रीमती सावित्री जिन्दल के साथ खड़ा है।