एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने हिसार विधानसभा चुनाव में सफल नहीं हो पाने पर कहा कि वे जनता जनार्दन के फैसले को अपने सिर माथे रखते हुए स्वीकार करते हैं। हार-जीत सिक्के के दो पहलू हैं। हिसार के लोगों का जो प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला वह मेरी सबसे बड़ी जीत है। मेरा मकसद हिसार के लोगों की सेवा का है और मैं शहरवासियों की सेवा में पहले भी हाजिर था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा। मुझे अपना वोट देने वाले प्रत्येक मतदाता का मैं दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही हर एक उस व्यक्ति, कार्यकर्ता व समर्थक का धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने इस चुनाव में मेरे लिए पसीना बहाया और कड़ी मेहनत की। चुनाव के नतीजे हमारी आशा के अनुरूप नहीं आए इससे थोड़ी निराशा जरूर हुई है लेकिन जन सेवा के अपने संकल्प और जज्बे पर मैं कायम हूं और हिसार वासियों की सेवा के लिए हर समय हाजिर रहूंगा।