राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के छात्रों ने किया अमृतसर व चंडीगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण
एंटिक ट्रुथ | हिसार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के 24 छात्र व 22 छात्राओं ने ऐतिहासिक एवं रमणीक स्थलों का भ्रमण कर वहां की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को दो दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। विद्यालय प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के 46 विद्यार्थियों ने पंजाब राज्य के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग का भ्रमण किया। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा (वाघा बॉर्डर) पर आयोजित परेड का अवलोकन किया व उसमें पूरे जोश व देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर भाग लिया। चंडीगढ़ में स्थित सुखना लेक व रॉक गार्डन जाकर बच्चों ने वहां के प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश की जानकारी हासिल की। डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के भ्रमण अति आवश्यक हैं जिनसे विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक स्तर में वृद्धि होती है तथा उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है। इस भ्रमण के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों की सराहना की तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस भ्रमण के दौरान स्वयं विद्यालय प्रभारी डॉ. नरेश कुमार, अध्यापिकाएं मंजू, कंचन, मोनिका चहल तथा शिक्षक अंग्रेज सिंह व हरदीप सिंह विद्यार्थियों के साथ रहे। वहीं स्कूल के विद्यार्थियों में डिम्पल, मोनिका, प्रीति, मुस्कान, अंकुर व दीपक सहित 46 विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया।