एंटिक ट्रुथ | हिसार
अखिल भारतीय सेवा संघ द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में राजगुरु मार्केट में हवन का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्य रूप से आहुति डालने के लिए उपस्थित हुए। हवन में अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों व राजगुरु मार्केट के व्यापारी शामिल हुए जिन्होंने यज्ञ में आहुति दी और सभी के लिए नववर्ष की मंगल कामना की।
इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि नववर्ष की शुरूआत यज्ञ से करना सकारात्मक रहता है जो हमें पूरे वर्ष नवीन व सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। अखिल भारतीय सेवा संघ नववर्ष की शुरूआत इस प्रकार करने के लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए वर्ष में नए संकल्प के साथ उतरें और अपने दैनिक जीवन के साथ-साथ देश व समाज की सेवा में भी अपना भरपूर योगदान दें।
नगर निगम मेयर गौतम सरदाना भी हवन में उपस्थित हुए और व्यापारियों को नए साल की बधाई दी। यज्ञ में मुकेश अरोड़ा व सुनीता अरोड़ा, सुमित मित्तल व पूजा मित्तल, सुशील मित्तल व पिंकी मित्तल यजमान के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय सचिव संदीप भाटिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, प्रधान विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, उपाध्यक्ष सुशील गोयल, सह कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा, विष्णु गोयल, रंजीव राजपाल, विकास लाहौरिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मोहित गोयल, नरेंद्र ढुल, धीरज गर्ग, विपुल गोयल, कृष्ण लाल अरोड़ा, सुरेंद्र थरेजा, गौरव कथूरिया के अलावा राजगुरु के मार्केट के अनेक व्यापारी व दुकानदार यज्ञ में शामिल हुए।