अन्य
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 25 सितंबर से
राधा प्रिया ‘कुमारी श्वेता’ अपनी सुमधुर वाणी से कथा वाचन करेंगी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा। भागवत कथा का करवाना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है लेकिन श्राद्ध पक्ष के अंदर भागवत का होना और श्रवण करना बहुत ही सौभाग्य की बात है। इस बार श्राद्ध पक्ष की नवमी से अमावस्या तक बड़ा मंदिर में भागवत कथा का सुंदर आयोजन रखा गया है। भागवत कथा का वाचन राधा प्रिया ‘कुमारी श्वेता’ अपनी सुमधुर वाणी से करेगी। कथा का समय दोपहर 3 से 6 बजे तक का होगा जिसमे अलग-अलग दिन भागवत के स्कंधों का वर्णन किया जाएगा।