एंटिक ट्रुथ | हिसार
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ कलश यात्रा से हुआ। श्री मद् भावगत सप्ताह 15 फरवरी तक दोपहर से 2 से 5 बजे तक चलेगी। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा में महिलाओं ने सजे हुए कलशों पर नारियल रखकर और शुभ पीलिया ओढ़ कर मंदिर प्रांगण से कलश उठाए और फिर नगर फेरी लगाकर व्यास पीठ के पास कलश पूजन के साथ उन्हें स्थापित किया। कलश यात्रा में महिलाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फेरी की व मंगल गान किया और सभी ने अपने घर
में सुख समृद्धि व पितरों का मोक्ष की कामना की। प्रथम दिन की कथा में व्यास जी, सुखदेव जी व धुंधकारी की कथा का वाचन हुआ। कथा वाचक पंडित प्रेम कुमार ने कहा कि श्रीमद् भागवत सप्ताह का श्रवण सभी को जरूर करना चाहिए क्योंकि श्रीमद् भावगत साक्षात श्रीहरि का स्वरूप है। इसके श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं अतुल पुण्य प्राप्त होता है।
श्रीमद् भावगत साक्षात श्री हरि का स्वरूप : पंडित प्रेम कुमार